featured खेल

CWG 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में सुशीला देवी ने जूडो में जीता सिल्वर मेडल

sushila devi CWG 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में सुशीला देवी ने जूडो में जीता सिल्वर मेडल

CWG 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में सुशीला देवी ने भारत को जूडो में मेडल दिलाया है। सुशीला देवी ने सीडब्‍ल्‍यूजी 2022 में जुडो स्‍पर्धा में महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में सोमवार को सिल्‍वर मेडल जीता।

ये भी पढ़ें :-

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में कांग्रेस के 4 सांसदों का निलंबन खत्म, तख्तियां दिखाने का लगा आरोप

भारत की जुडोका सुशीला देवी को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की मिकेला व्‍हाइटबूई से शिकस्‍त मिली। वहीं, विजय ने पुरुषों के 60 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडन अपने नाम किया। उन्होंने साइप्रस के पेट्रोस क्राइस्टोडोलिडेस को इप्पोन से अंक जुटाकर मात दी।

फाइनल मुकाबला हुआ बेहद रोमांचक

सुशीला देवी और मिकेला व्‍हाइटबूई के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। आखिरी व्‍हसिल तक दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। हालांकि, नियमित समय तक दोनों को कोई अंक नहीं मिले। इसके बाद गोल्‍डन स्‍कोर पीरियड में मुकाबला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका की मिकेला व्‍हाइटबूई ने गोल्‍ड मेडल जीता।

भारत की झोली में  8 मेडल

गौरतलब है कि भारत की झोली में अब 8 मेडल हो गए हैं। इससे पहले भारत ने 6 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं। वहीं एक पदक भारत का लॉन बॉल में पक्का है। भारत की लॉन टीम ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है।

Related posts

यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर उठे बड़े सवाल, इलाहाबाद में रिटायर्ड दारोगा की पीट-पीट कर हत्या

rituraj

कर्नाटक चुनाव: दक्षिण बेंगलुरु से मिले फर्जी वोटर कार्ड,सियासत गरमाई

lucknow bureua

पीएम की सुरक्षा में चूक मामले पर सुप्रीम कोर्ट की उच्चस्तरीय समिति करेगी तफ़्तीश, केंद्र-पंजाब की जांच पर लगी रोक

Neetu Rajbhar