featured देश पंजाब

जैकेट पहनी और आंखों पर चश्मा लगा पटियाला में दिखा अमृतपाल, CCTV फुटेज आई सामने

Punjab Police Khalistan Amritpal 1 जैकेट पहनी और आंखों पर चश्मा लगा पटियाला में दिखा अमृतपाल, CCTV फुटेज आई सामने

वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की आठवें दिन भी तलाश हो रही है। उसका एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जो पटियाला का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े

India Corona Case: 24 घंटों में मिले 1,590 नए कोरोना केस, 6 लोगों की मौत

इसमें अमृतपाल जैकेट और चश्मा पहने दिख रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह फुटेज अमृतपाल के पंजाब से हरियाणा आने के पहले का है। यहीं से स्कूटी लेकर वह कुरुक्षेत्र के शाहाबाद पहुंचा था। शनिवार सुबह पंजाब पुलिस की कुछ टीमें दिल्ली पहुंचीं। ISBT कश्मीरी गेट में पुलिस के हाथ कुछ CCTV फुटेज लगे हैं, जिसे अभी वायरल नहीं किया जा रहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन फुटेज में अमृतपाल सिंह साधु के भेष में नजर आया है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन दिल्ली में शुरू किया है। अभी और CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

उधर अमृतपाल सिंह के 11 साथियों की दो अलग-अलग कोर्ट में शनिवार को पेशी हुई। इनमें से 10 साथियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनकी 2 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद पेशी हुई थी। एक अन्य को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अमृतपाल के गिरफ्तार साथियों के दो दिन पहले करवाए गए मेडिकल टेस्ट में दो साथी HIV पाॅजिटिव पाए गए हैं। ये सभी अजनाला पुलिस थाने में हुई हिंसा के आरोपी हैं।

Related posts

दादरी पहुंचे राहुल, कहा सरकार ने छेड़ा है गरीबों के खिलाफ युद्ध

Rahul srivastava

भारत ने ठुकराई कश्मीर पर पाकिस्तान की पेशकश

bharatkhabar

दिल्ली से अयोध्या का सफर होगा आसान, रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन

Saurabh