featured जम्मू - कश्मीर

J&K: बड़ी आतंकी साजिश नाकामयाब, सड़क पर मिला IED सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय, 4 आतंकवादी गिरफ्तार

encounter 1 J&K: बड़ी आतंकी साजिश नाकामयाब, सड़क पर मिला IED सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय, 4 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कस्मीर में 15 अगस्त से पहले ही आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ने लगी हैं। किश्तवाड़ में बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। साथ ही जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को किय नाकामयाब

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को उनके मंसूबों पर कामयाब नहीं होने दिया। 15 अगस्त से पहले ही आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के आगे उनकी साजिश धरी की धरी रह गई। जम्मू-कश्मीर के किश्तावड़ में बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने शनिवार को नाकाम कर दिया। किश्तवाड़-केशवान रोड पर मिले विस्फोटक को सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया। वहीं, चार आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं।

जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकी गिरफ्तार

आईजीपी जम्मू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 4 जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादी इजहार खान को पाक में मौजूद उसके कमांडर ने पानीपत ऑयल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए कहा था। जिसका वीडियो उसने पाकिस्तान भेजा था। उसे अयोध्या में राम मंदिर की रेकी करने का काम सौंपा गया था लेकिन इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जम्मू में IED लगाने की योजना बना रहे थे आतंकी

जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी जम्मू में वाहन आधारित आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे। इन आतंकवादियों का संबंध अमृतसर में हथियारों से लैस मिले ड्रोन से है। यूपी के शामली जिले से संबंध रखने वाले इजहार खान ने खुलासा किया कि पाकिस्तान में जैश कमांडर ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था। जिसे ड्रोन से गिराया जाना था। बता दें कि पिछले शनिवार और रविवार को पंजाब के अमृतसर में हथियारों से लैस ड्रोन पुलिस ने बरामद किया था।

संदिग्ध लिफाफे में मिला था विस्फोटक

दरअसल शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों को किश्तवाड में एक लिफाफे में कुछ संदिग्ध पड़ा हुआ मिला तो बम निरोधक दस्ते को वहां बुलाया गया। जिसके बाद पता चला कि उसमें विस्फोटक है। बताया जा रहा है कि आईडी हाइवे पर यात्री वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों को उनके मंसूबों पर कामयाब नहीं होने दिया।

स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी साजिश के मिल रहे इनपुट्स

खुफिया एजेंसी को लगातार इनपुट्स मिल रहे हैं कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद से ही सुरक्षाबल और तमाम एजेंसियां अलर्ट पर हैं। जगह-जगह पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरे जम्मू-कश्मीर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

पाकिस्तान के ईदगाह मार्केट में जोरदार बम धमाका, 20 की मौत, 50 घायल

Rahul srivastava

उत्तर कोरिया के मुद्दे पर “अब सिर्फ एक चीज काम करेगी’’: ट्रंप

Breaking News

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, ट्वीट कर सरकार से पूछे सवाल

pratiyush chaubey