featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू कश्मीर : बारामूला में तीन किलोग्राम IED बरामद, दो घंटे तक चला ऑपरेशन

Terrorist shot Kashmiri Pandit 1 जम्मू कश्मीर : बारामूला में तीन किलोग्राम IED बरामद, दो घंटे तक चला ऑपरेशन

 

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा लगाई गई एक आईईडी का पता लगाया है। जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के तुलीबल बारामूला में आतंकियों द्वारा एक आईईडी लगाई गई है।

यह भी पढ़े

तवांग में झड़प, संसद में विपक्ष का हंगामा, चीन की प्रतिक्रिया आई सामने

 

जिसकी जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है और इसे नष्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर के तुलीबल क्षेत्र में आज सुबह दो-तीन किलोग्राम के विस्फोटक उपकरण का पता चला था। संदिग्ध आईईडी को खुदाई वाले इलाके में छुपाया गया था। भारतीय सेना के अनुसार, आईईडी को बम डिस्पोजल टीम ने सुरक्षित तरीके से ब्लास्ट मेथड से डिफ्यूज किया है। करीब दो घंटे के भीतर राज्य राजमार्ग पर यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया है।

 

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध IED की जानकारी सुरक्षा बलों को मिली थी, जिसके बाद मौके पर सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF के जवान पहुंच गए। करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद IED को निष्क्रिय कर दिया गया।

 

Related posts

एश्वर्या राय के बाद अब इस बड़ी एक्ट्रेस को हुआ कोरोना..

Rozy Ali

पूर्व राजपरिवार राजस्थान सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरा, रखी तीन मांगे

shipra saxena

Boeing 737 Plane catches Fire: बोइंग- 737 विमान से पक्षी टकरा जाने से लगी आग, देखें VIDEO

Rahul