featured दुनिया भारत खबर विशेष

कितनी अहम रही इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात, अमेरिका में मची खलबली, PM इमरान हुए ट्रोल

bb कितनी अहम रही इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात, अमेरिका में मची खलबली, PM इमरान हुए ट्रोल

जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस दौर पर गए तब से कई अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के पीएम को ऐसे मौके पर रूस नहीं जाना चाहिए था जब वहां लड़ाई लगी हो।

यह भी पढ़े

 

चन्द्रशेखर आजाद स्पेशल: क्रान्ति का मार्ग चुन अंग्रेजों से की लड़ाई, रचा इतिहास, मां भारती के इस सपूत की आज पुण्यतिथि

जब से इमरान खान रूस पहुंचे है मानो रूस की जमीन पर उनके पांव रखने की धमक सीधे अमेरिका के माथे पर जाकर बैठी हो। जब से यूक्रेन-रूस में खूनी सिर फुटव्वल शुरू हुई है। तब से अमेरिका वैसे भी रूस से खार खाए बैठा है। ऐसे चीख-पुकार वाले वातावरण में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी रूस जा पहुंचे हैं।

211223 putin mb 0931 ff3ec9 कितनी अहम रही इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात, अमेरिका में मची खलबली, PM इमरान हुए ट्रोल

रूस में इमरान और हलचल में आया अमेरिका

जैसे ही इमरान खान के पांवों ने रूस की जमीन को छुआ वैसे ही अमेरिकी हुक्मरानों में हलचल पैदा हो गई। अमेरिका को यह नागवार इसलिए गुजरा क्योंकि, जमाने से जिस पाकिस्तान को अमेरिका पाल-पोस रहा था वह पाकिस्तान भला बिना अमेरिका की मर्जी के अमेरिका के कट्टर दुश्मन रूस के चैका-चूल्हे की बनी रोटी खाने की जुर्रत कैसे कर सकता है? बिना अमेरिका की इजाजत के लिहाजा ऐसे में जो देश दाना-पानी अमेरिका से ले खा रहा हो। चाकरी जाकर अमेरिका के दुश्मन रूस की करे, यह अमेरिका क्या किसी को भी नहीं पचेगी।

imran khan कितनी अहम रही इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात, अमेरिका में मची खलबली, PM इमरान हुए ट्रोल

अमेरिका ने इमरान को रास्ते में घेरा

लिहाजा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान रूस की यात्रा का मकसद पूरा करके अपने देश वापिस लौट पाते उससे पहले रास्ते में ही उन्हें अमेरिका ने बुधवार को घेर लिया। मतलब दो देशों के बीच छिड़ी जंग के इस दौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की रूसी यात्रा पर उसके खत्म होने की बात छोड़िए, शुरू होते ही ग्रहण लग गया।

 

hh कितनी अहम रही इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात, अमेरिका में मची खलबली, PM इमरान हुए ट्रोल

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए इमरान खान

दरासल एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए इमरान खान बहुत उत्साहित दिखाई दिए। वीडियो में इमरान खान यह कहते सुनाई दिए- ‘मैं कितने सही समय पर यहां आया हूं, मैं बहुत उत्सुक हूं। ’ उनके पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री एक्शन की घोषणा कर दी और इसी के साथ रूसी सेनाओं ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया।

देखें यह वीडियो

 

उसके बाद से इमरान खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।

कितनी अहम रही मुलाकात

आपको बता दें कि करीब 20 साल बाद पाकिस्तान का कोई प्रधानमंत्री पहली बार रूस के दौरे पर पहुंचा। हालांकि उनका रूस दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है। जब रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त तनाव बना हुआ था और अब युद्ध शुरू हो चुका है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस मुलाकात का कितना फायदा पाकिस्तान को होता है।

ccc कितनी अहम रही इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात, अमेरिका में मची खलबली, PM इमरान हुए ट्रोल

Related posts

बाबरी विध्वंस मामले में फैसला लिखना हुआ शुरू, 30 सितम्बर को आयेगा निर्णय

Trinath Mishra

डोकलाम समेत इन बॉर्डर पर भी रोड बनाना चाहता है चीन

Rani Naqvi

सीएम रावत ने किया उद्यमियों और विषय विशेषज्ञों के साथ आयोजित आर्थिक परिचर्चा में प्रतिभाग

Rani Naqvi