featured देश

AAP के विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ED का छापा, सर्च ऑपरेशन जारी

enforcement directorate ed AAP के विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ED का छापा, सर्च ऑपरेशन जारी

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने दिल्ली-एनसीआर में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान के कई ठिकानों पर छापा मारा है.

यह भी पढ़े

हमास के 50 बंधकों को मारने की धमकी, जंग में अब तक 1600 की मौत

 

इस वक्त खान से जुड़ी कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन जारी है. दिल्ली के जामिया नगर इलाके में भी कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. ईडी ने ये छापा पिछले साल अमानतुल्ला खान के ऊपर लगे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले को आधार बनाकर डाला है. पिछले साल एंटी करप्शन ब्यूरो ने अमानतुल्ला से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में छापेमारी की थी. इस रेड के दौरान 12 लाख रुपये नकद, 1 बिना लाइसेंस की बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे.

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी वक्फ बोर्ड में घोटाले से जुड़े मामलों में की जा रही है. हालांकि ये मामला कुछ साल पुराना है. इसी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) पहले भी कार्रवाई कर चुकी है. उसके बाद ईडी ने इस मामले को टेकओवर किया था. ईडी ने सीबीआई और दिल्ली सरकार की ACB में दर्ज मामलों पर संज्ञान लेते हुए ये कारवाई की है. पिछले साल सितंबर में सीबीआई की टीम ने अमानतउल्ला खान को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन अब उसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी की बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है.

बताया गया है कि केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी ने AAP के विधायक अमानतुल्ला खान सहित मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ कुल 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को शुरू किया है. जांच एजेंसी के वरिष्ठ सूत्र अधिकारी के मुताबिक ये सर्च ऑपरेशन दिल्ली वफ्फ बोर्ड से जुड़े फर्जीवाड़ा और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. साल 2020 में सीबीआई और दिल्ली की एसीबी ने इस केस को सबसे पहले दर्ज किया था.

अमानतुल्ला खान पर साल 2018 से साल 2020 के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. दरअसल अमानतुल्ला खान पहले दिल्ली वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. जब वो अध्यक्ष थे ,उसी दौरान दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके से 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती करने का आरोप लगा था. इस मामले में एसीबी ब्रांच ने पिछले साल अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार भी किया था.

Related posts

जब बीच सड़क चलती गाड़ी से गिर गया बच्चा, वीडिया देख आप भी रह जाएंगे हैरान

rituraj

राइफल लेकर भागने वाला पुलिसकर्मी हुआ आतंकी संगठन में शामिल: हिज्बुल मुजाहिदीन

Rani Naqvi

ब्रिटेन ने चीन को दिखाई औकात लगाया बैन..

Rozy Ali