featured दुनिया देश

हमास के 50 बंधकों को मारने की धमकी, जंग में अब तक 1600 की मौत

1 हमास के 50 बंधकों को मारने की धमकी, जंग में अब तक 1600 की मौत

इजराइल-हमास के बीच आज जंग का चौथा दिन है। सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश दिया था। इसके बाद रात भर इजराइल ने गाजा पर हमले किए। जवाब में हमास ने धमकी दी है कि वो इजराइल से पकड़े करीब 150 बंधकों की हत्या कर देंगे।

दूसरी तरफ, जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।

AP23280581439909 1696697043 हमास के 50 बंधकों को मारने की धमकी, जंग में अब तक 1600 की मौत

PM नेतन्याहू ने कहा- हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया। हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे। इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है।

7 अक्टूबर से शुरू हुए इस जंग में अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2,300 लोग घायल हैं। वहीं गाजा पट्टी में 140 बच्चों समेत 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं 3,726 लोग घायल हुए हैं।

xsddfgf 1696662881 हमास के 50 बंधकों को मारने की धमकी, जंग में अब तक 1600 की मौत

इजराइल शनिवार को जंग की शुरुआत से लेकर अब तक गाजा में 1,707 टारगेट्स पर हमला कर चुका है। इस दौरान करीब 475 रॉकेट सेंटर्स, 23 स्ट्रैटेजिक साइट्स और 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजराइली सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात पुष्टि की कि लेबनानी सीमा पर संघर्ष के दौरान एक डिप्टी सेना कमांडर की मौत हो गई है।

Related posts

कैंडिडा ऑरिस: एक ऐसा फंगस जो रोगी के मरने के बाद भी नहीं मरता, मात्र तीन महीने में ले लेता है जान

bharatkhabar

Train Cancel: यात्रीगण ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने आज 158 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

Rahul

काबुल हमले के बाद अमेरिका का पलटवार, अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट पर किया हमला

Nitin Gupta