featured देश

अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन भी बहस जारी, राहुल गांधी देंगे स्पीच

parliament अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन भी बहस जारी, राहुल गांधी देंगे स्पीच

संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की बहस थोड़ी ही देर में शुरू होगी।

यह भी पढ़े

9 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

 

अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत राहुल गांधी करेंगे। उनकी स्पीच दोपहर 12 बजे से होगी। राहुल गांधी संसद पहुंच चुके हैं। संसद आते वक्त वो रास्ते में स्कूटी सवार से भी मिले, जिसका छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार को प्रस्ताव पर स्मृति ईरानी भाषण दे सकती हैं।

बहस के पहले दिन भी राहुल के भाषण की चर्चा थी, लेकिन शुरुआत गौरव गोगोई ने की थी। मंगलवार को सरकार की ओर से निशिकांत दुबे ने जवाब दिया था। राज्यसभा में AAP सांसद सुशील सिंह टमाटर की माला पहनकर पहुंचे, विरोध के बीच कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

parliament अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन भी बहस जारी, राहुल गांधी देंगे स्पीच

राज्यसभा में 6 बिल पेश किए जाएंगे, इनमें संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) और डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल शामिल हैं। संसद के रिकॉर्ड के मुताबिक, 2019 के बाद PM मोदी ने लोकसभा के कार्यकाल के दौरान कुल 7 बार डिबेट में हिस्सा लिया है। इनमें से पांच मौकों पर उन्होंने राष्ट्रपति के भाषण के बाद जवाब दिया। जबकि एक बार उन्होंने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनाए जाने को लेकर और दूसरी बार लोकसभा स्पीकर के तौर पर ओम बिड़ला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपनी बात रखी थी।

Related posts

दिल्ली पुलिस की किसान मोर्चा के साथ बैठक, 22 जुलाई को किसान करेंगे संसद का घेराव

pratiyush chaubey

पश्चिम बंगाल चुनाव: क्रिकेटर मनोज तिवारी की सियासी पारी, तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल

Yashodhara Virodai

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, जम्मू में टूटा पिछले 23 साल का रिकॉर्ड

Rahul