featured देश

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, जम्मू में टूटा पिछले 23 साल का रिकॉर्ड

winter 1 उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, जम्मू में टूटा पिछले 23 साल का रिकॉर्ड

उत्तर भारत जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों पर तो बर्फबारी शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में तो अगले कुछ दिन भीषण शीतलहर चलने का अनुमान लगाया गया है। इसी सिलसिले में मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया था।

ये भी पढ़ें :-

अमेरिका में बढ़ा ओमीक्रोन का प्रकोप, 1 हफ्ते के भीतर 3% से 73% हुई संक्रमण की दर

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड के और भी नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। महाराष्ट्र के नागपुर में ठंड का कहर देखा जा रहा है। न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने आज शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।

जम्मू में टूटा पिछले 23 साल का रिकॉर्ड
जम्मू में तो सर्दी ने पिछले 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हड्डियां गला देने वाली ठंड के साथ कोहरा भी बड़ा जबरदस्त हो रहा है। आलम ये है कि सुबह-सुबह कोहरे और ठंड के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं रेल और सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है।

Related posts

यूपी के मेरठ में मासूमों पर चला ‘मौत का बुलडोजर’

bharatkhabar

कैलाश भट्ट को मनाने में सफल रहे सीएम धामी, कैलाश भट्ट ने वापिस लिया नामांकन

Saurabh

पीएम मोदी आज पहुंचेंगे कुशीनगर, जानें पीएम मोदी का आज का क्या है डे प्लान

Neetu Rajbhar