featured देश

संसद के बजट सत्र का अंतिम दिन, 13 मार्च तक स्थगित की गई राज्यसभा की कार्यवाही

parliament संसद के बजट सत्र का अंतिम दिन, 13 मार्च तक स्थगित की गई राज्यसभा की कार्यवाही

 

संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन भी अदाणी मुद्दे पर दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा किया।

यह भी पढ़े

तुर्किये-सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा

 

जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस बीच निशिकांत दुबे ने राहुल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा बिना स्पीकर को नोटिस दिए आप हमारे पीएम पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। राहुल को संसद में माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा वह अपनी लोकसभा सदस्यता खो सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को अनाप-शनाप बेबुनियाद आरोप लगाने पर नोटिस दिया है। जो बोल रहे हैं उसे प्रमाणित तो करना पड़ेगा, लेकिन ये प्रमाणित भी नहीं करते हैं। हम सब इस देश के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं। इस बार इस नोटिस पर कार्यवाही होगी।

parliament संसद के बजट सत्र का अंतिम दिन, 13 मार्च तक स्थगित की गई राज्यसभा की कार्यवाही

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह से सदन में आकर विपक्ष हंगामा कर के कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है, ये बहुत ही गलत है। जिन्होंने चेयर का अपमान किया, नियम तोड़े उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद वे अपना प्रस्ताव ले आए, सदन अपने विवेक से उस पर निर्णय लेगा। अदाणी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा।

parliament संसद के बजट सत्र का अंतिम दिन, 13 मार्च तक स्थगित की गई राज्यसभा की कार्यवाही

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा है और यह सदन चलाने का तरीका नहीं है। हम पहले ही काफी समय बर्बाद कर चुके हैं। यदि सदन को इस तरह के व्यवधान के अधीन किया जाता है, तो मैं लोगों की अपेक्षा के अनुसार कार्य करने के लिए विवश हो जाऊंगा।

Related posts

मलमास यानी अधिकमास में बन रहा ये शुभ योग, करें ये जरूरी काम

Trinath Mishra

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 35.09 करोड़ के पार, टॉप पर बरकरार अमेरिका

Neetu Rajbhar

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति परेड में शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

mahesh yadav