देश यूपी

एटा में मिला 1500 साल पुराना गुप्तकालीन मंदिर, देखें फोटोज

pic 4 एटा में मिला 1500 साल पुराना गुप्तकालीन मंदिर, देखें फोटोज

यूपी के एटा में 1500 साल पुराना गुप्तकालीन मंदिर मिला है, 5वीं सदी के बहुमूल्य शिलालेख, पुरातात्विक अवशेष तथा एक प्रख्यात मंदिर के होने के सबूत प्राप्त हुए हैं। भारतीय पुरातात्विक सर्वे यानी ASI के आगरा सर्कल ने 1500 साल पुराना गुप्त वंश के समय के अवशेष एटा के बिल्सढ़ गांव में तलाश निकाले हैं। ये अवशेष उस समय के हैं जब 1928 के ज़माने से संरक्षित एक एक धरोहर स्थल की नियमित साफ सफाई तथा जांच की जा रही थी।

mandir एटा में मिला 1500 साल पुराना गुप्तकालीन मंदिर, देखें फोटोज

ASI ने इसे ‘ब्रेकथ्रू खोज’ करार देते हुए कहा कि बिल्सढ़ में संरक्षित स्मारक की वैज्ञानिक देखरेख के चलते कुछ सीढ़ियां तलाशी गईं, जो गुप्तकालीन मंदिर की तरफ जाती हुई मालूम हुईं।

ASI ने यह भी बताया कि इनमें से एक सीढ़ी पर शंख लिपि में कुछ लिखा हुआ था, जिससे पता चलता है कि ये गुप्तकालीन हैं। पांचवी सदी के चलते की इन सीढ़ियों पर शंख लिपि में जो ​कुछ लिखा, कहा जा रहा है कि उसमें एक नाम ‘श्री महेंद्रादित्य’ हो सकता है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर मानवेंद्र पुंधीर के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया कि गुप्त वंश के शासन के वक़्त पहली बार हुआ था कि ब्राह्मणों, बौद्धों तथा जैनों के अनुयायियों के लिए दर्शनीय मंदिरों के निर्माण किए गए।

Related posts

सिसोदिया ने किया दावा, दिल्ली में भ्रष्टाचार की शिकायतें हुई कम

kumari ashu

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव नहीं जाएंगे

rituraj

EXCLUSIVE: लखनऊ कैंट से ‘आप’ प्रत्याशी अजय कुमार का दावा, कहा- हमारी शर्तों पर बनेगी सरकार

Neetu Rajbhar