featured देश

150 Youtube Channels and Websites Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 150 से ज्यादा वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल्स किए बैन

Youtube Banned 150 Youtube Channels and Websites Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 150 से ज्यादा वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल्स किए बैन

150 Youtube Channels and Websites Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा वेबसाइट और यू-ट्यूब आधारित न्यूज चैनल्स को बैन कर दिया है।

ये भी पढ़ें :-

Biporjoy Cyclone: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय का तीन पहले ही गुजरात में दिखने लगा असर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

इसको लेकर मंत्रालय का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर पिछले 2 सालों से भारत-विरोधी कंटेट पेश किया जा रहा था। इनमें खबर विद फैक्ट्स, खबर तैज, इंफॉर्मेशन हब, फ्लैश नाउ, मेरा पाकिस्तान, हकीकत की दुनिया और अपनी दुनिया के नाम शामिल हैं।

अधिकारी के मुताबिक, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 69 ए के उल्लंघन के चलते इन वेबसाइट्स और चैनल्स को हटाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 2 सालों में इन वेबसाइट्स और यू-ट्यूब आधारित न्यूज चैनल्स को ‘भारत विरोधी’ सामग्री बनाने के लिए हटाया गया है, जिन यू-ट्यूब चैनलों के करीब 12.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे और कुल मिलाकर 1324.26 मिलियन से ज्यादा व्यूज थे।

Related posts

अतीक अहमद के गुर्गे को बिना मतदान मिल गई प्रधान की कुर्सी

Aditya Mishra

मोदी का कायल हुआ चीन, नोटबंदी के निर्णय को बताया साहसिक

Rahul srivastava

टीका उत्सव पर सीएम तीरथ की अपील, कहा अभियान को बनाएं सफल

Saurabh