featured देश

Delhi Excise Policy Row: मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, देश छोड़ने पर लगी रोक

मनीष सिसोदिया

Delhi Excise Policy Row: सीबीआई छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ अब लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसके बाद उनके देश छोड़ने पर रोक लग गई है।

ये भी पढ़ें :-

Weather Today: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सीबीआई की तरफ से ये लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। बताया गया है कि कथित आबकारी घोटाले से जुड़े बाकी आरोपियों के खिलाफ भी ये नोटिस जारी किया गया है, जिससे कि कोई भी देश छोड़कर ना जा पाए। सिसोदिया समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ है।

ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला
बता दें कि लुकआउट नोटिस जारी होने से ठीक पहले मनीष सिसोदिया की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी सीबीआई छापेमारी को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार को घेरते दिख रहे हैं, वो कह रहे हैं कि सीबीआई छापेमारी गुजरात को बदनाम करने के लिए की जा रही है। सरकार एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है। इसे शेयर करते हुए सिसोदिया ने लिखा – “माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब।”

14 घंटे तक सिसोदिया के घर रही सीबीआई
बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त की सुबह सीबीआई की एक टीम ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली। इस दौरान सीबीआई ने बताया कि आबकारी नीति मामले को लेकर सिसोदिया और बाकी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसके तहत ये छापेमारी की गई।

Related posts

कोरोना: 47 दिन बाद देश में सबसे कम केस, 24 घंटे में 1.65 लाख केस, 3436 लोगों की गई जान

Saurabh

दिल्ली-एनसीआर में बिजली की समस्या हो सकती है, केजरीवाल ने लिखा पीएम को खत

Rani Naqvi

पहली बार गृह क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम, सिविल अस्पताल का दिया तोहफा

Rani Naqvi