featured जम्मू - कश्मीर देश

बारामुला मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एक जवान हुआ शहीद

army on loc बारामुला मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एक जवान हुआ शहीद

जिला बारामुला के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

यह भी पढ़े

श्रीलंका : PM रानिल विक्रमसिंघे ने संभाला वित्त मंत्रालय, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, सुधरेंगे देश के आर्थिक हालात

हालांकि, इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हुआ है। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

indian army 1603890403 बारामुला मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एक जवान हुआ शहीद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की खबर है । ये तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। यही नहीं, ये पिछले 3-4 महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय थे।

 

 

 

पुलिस को इस बात का पता चल गया था और उसी दिन से इन्हें ट्रैक करना शुरू कर दिया । इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले हनीफ, अली भाई और शाह वली के रूप में हुई है।

encounter by army बारामुला मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एक जवान हुआ शहीद

आपको बता दें कि बारामुला के करेरी इलाके में यह मुठभेड़ आज सुबह ही शुरू हो गयी । इलाके में आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना के बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गए। इलाके की घेराबंदी करते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू की। जैसे ही सुरक्षाकर्मी तलाशी लेते हुए नाजीभट चौराहे के नजदीक पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।

army on loc बारामुला मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एक जवान हुआ शहीद

अचानक से की गई इस गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। आतंकवादियों की गोलीबाी का जवाब देते हुए जवान को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

army 1 1 बारामुला मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एक जवान हुआ शहीद

 

Related posts

हनी सिंह के नए गाने ने दुनियाभर में मचाई धूम, बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

mohini kushwaha

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, नौशेरा में की गोलीबारी

kumari ashu

एनजीटी ने अमरनाथ मंदिर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अलग से एक कमेटी गठीत की

Breaking News