नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सऊदी अरब से प्रत्यर्पित कर लाए गए अल-कायदा के संदिग्ध आरोपी जिशान अली के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दायर दिया। एडिशनल सेशंस जज सिद्धार्थ शर्मा ने इस मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को करने का फैसला दिया। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र पर पटियाला हाउस कोर्ट 2 फरवरी को संज्ञान ले सकती है। जिशान अली को पिछले वर्ष सऊदी अरब से लाया गया था।

बता दें कि उस पर भारत के नौजवानों को भर्ती कर आतंकी संगठन का आधार स्थापित करने के लिए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। जिशान अली झारखड का रहनेवाला है और उस 2007 में ग्लासगो एयरपोर्ट पर हमले के एक संदिग्ध का रिश्तेदार है। जिशान अली का नाम इस मामले में गिरफ्तार सैयद अनजार शाह ने बताया था। अनजार शाह समेत चार अन्य आरोपियों मोहम्मद आसिफ, जफर मसूद, मोहम्मद अब्दुल रहमान और अब्दुल समी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।