देश दुनिया

अल-कायदा के संदिग्ध जिशान अली के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Al-Qaeda Jishan Ali

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सऊदी अरब से प्रत्यर्पित कर लाए गए अल-कायदा के संदिग्ध आरोपी जिशान अली के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दायर दिया। एडिशनल सेशंस जज सिद्धार्थ शर्मा ने इस मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी को करने का फैसला दिया। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र पर पटियाला हाउस कोर्ट 2 फरवरी को संज्ञान ले सकती है। जिशान अली को पिछले वर्ष सऊदी अरब से लाया गया था।

Al-Qaeda Jishan Ali
Al-Qaeda Jishan Ali

बता दें कि उस पर भारत के नौजवानों को भर्ती कर आतंकी संगठन का आधार स्थापित करने के लिए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। जिशान अली झारखड का रहनेवाला है और उस 2007 में ग्लासगो एयरपोर्ट पर हमले के एक संदिग्ध का रिश्तेदार है। जिशान अली का नाम इस मामले में गिरफ्तार सैयद अनजार शाह ने बताया था। अनजार शाह समेत चार अन्य आरोपियों मोहम्मद आसिफ, जफर मसूद, मोहम्मद अब्दुल रहमान और अब्दुल समी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related posts

नेपाल में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, अबतक 14 लोगों की मौत

Breaking News

सीमा पार पाकिस्तान से फिर उड़कर भारत आया गुब्बारा, पुलिस ने लिया कब्जे में

Samar Khan

पराली जलाने की घटनाओं में आई अप्रत्याशित कमी, चार हजार से अधिक गांव हुए मुक्त

bharatkhabar