featured Science देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

ISRO: भारत ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, इसरो का PSLV-C56 रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष में 7 सैटेलाइट को भेजा गया

F2QMLaKbAAEyvGe ISRO: भारत ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, इसरो का PSLV-C56 रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष में 7 सैटेलाइट को भेजा गया

ISRO: भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में नया इतिहास लिखा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने रविवार को एक साथ 7 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है। इनमें 1 स्वदेशी और सिंगापुर के छह सैटेलाइट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :-

Mann ki Baat: आज मन की बात का 103वां एपिसोड, पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित

PSLV-C56 न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का प्रोजेक्ट है। इस स्पेस राडार का पूरा नाम राडार मैपिंग अर्थ ऑब्जेक्शन सैटेलाइट डीएस-एसएआर है। यह रॉकेट भारत और सिंगापुर की सांझेदारी के साथ श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लांच हुआ है। इस रॉकेट का कुल वज़न 350 किलो है।

इसरो की दी हुई जानकारी के मुताबिक इस रॉकेट का इस्तेमाल सिंगापुर की अलग- अलग एजेंसियों द्वारा किया जायेगा। इस रॉकेट लांच के बाद PSLV-C56 ने कुल 58 बार अपनी उड़ान भर कर इसरो और भारत देश के लिए एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है और कौरअलोन कॉन्फ़िगरेशन के साथ 17वां रॉकेट लांच था।

पीएसएलवी को इसरो के वर्कहॉउस के नाम से जाना जाता है। यहाँ रॉकेट को बनाने का काम चलता रहता है। इस रॉकेट का प्रयोग सॅटॅलाइट इमेजिंग की ज़रुरत को पूरा करने के लिए किया जायेगा। इससे पहले 14 जुलाई को इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एलवीएम-3 लॉन्च व्हीकल के जरिए कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया था।

Related posts

मेरठ: किसान और बीजेपी नेता की झड़प का मामला गरमाया, किसानों ने विरोध में किया जमकर प्रदर्शन

Shailendra Singh

सरकार की कोशिश, सौर उर्जा को मिले बढ़ावा

Shailendra Singh

बिहार: भागलपुर में बड़ा हादसा, नाव डूबने से 4 लोग लापता-6 तैरकर निकले बाहर

pratiyush chaubey