featured देश राज्य हेल्थ

CORONA UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 8263 नए मरीज आए सामने, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

115770525 20201124047l CORONA UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 8263 नए मरीज आए सामने, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

देश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों में इजाफ़ा होता दिख रहा है । ऐसे में कई राज्यों की सरकारों ने एक बार फिर मास्क अनिवार्य कर दिया है । ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके ।

यह भी पढ़े

 

Aaj Ka Rashifal: 11 जून को इन राशियों को मिलेगी व्यवसाय में सफलता, जानें आज का राशिफल

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 7 दिनों का देखें तो देश में कोरोना मरीज दोगुना बढ़ गए हैं। 4 जून को देश में 4,270 पॉजिटिव थे। शुक्रवार को 8,263 नए संक्रमित मिले, जो इस साल के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 4,200 मरीज ठीक हुए। जबकि 10 संक्रमितों का मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को देश में 7,584 मरीज मिले और 24 की मौत हुई।

corona new speed again raised concern infection intensified in 6 states including up haryana 1651108017 CORONA UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 8263 नए मरीज आए सामने, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

कोरोना के नए केस के मामले में महाराष्ट्र दूसरे दिन भी टॉप पर रहा, तो वहीं केरल के भी रोजाना मामले डराने वाले हैं। यहां हर रोज दो हजार पॉजिटिव मिल रहे। वहीं, कर्नाटक सरकार ने राज्य में मास्क जरूरी कर दिया है।

download CORONA UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 8263 नए मरीज आए सामने, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,081 पॉजिटिव केस मिले, जो पिछले करीब चार महीने में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, शुक्रवार को 1,323 मरीज ठीक हुए। हालांकि, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। मुंबई में ही शुक्रवार को 1,956 नए केस मिले। यहां 763 मरीज ठीक हुए। बीते 10 दिन में यहां एक्टिव मरीज 136% बढ़ गए। यहां अभी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9,191 है।

115770525 20201124047l CORONA UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 8263 नए मरीज आए सामने, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

महाराष्ट्र के बाद नए केस के मामले में केरल दूसरे नंबर है। राज्य में लगातार रोजाना दो हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 2,415 नए पॉजिटिव केस मिले,1,301 मरीज ठीक हुए और 5 संक्रमितों की मौत हो गई। केरल में पॉजिटिविटी रेट 13.19% है, मतलब 100 में से करीब 13 मरीज संक्रमित मिल रहे, जो अन्य राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा है।

corona CORONA UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 8263 नए मरीज आए सामने, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस में एक बार फिर बढोतरी देखने को मिली । गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को नए केस में सिर्फ 5% की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को 622 नए संक्रमित मिले थे। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 3.11% पहुंच गई है।

कर्नाटक में मास्क लगाना जरूरी

कर्नाटक में लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की। नई गाइडलाइन के मुताबिक मॉल, पब्लिक प्रोग्रामों, होटलों, पबों, रेस्तरां, एजुकेशनल सेंटर्स, फैक्ट्री, दफ्तरों, होस्टलों में फेस मास्क जरूरी कर दिया है। कर्नाटक में कोरोना के नए केस 2% से अधिक हो गए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 525 नए केस आए, जो गुरुवार के मुकालबे 5% ज्यादा है। गुरुवार को राज्य में 471 नए संक्रमित मिले थे। पिछले 24 घंटे में 228 मरीज ठीक हुए, गनीमत रही मौत एक भी नहीं हुई।

images CORONA UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 8263 नए मरीज आए सामने, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

 

Related posts

ट्रिपल तलाक पर बोली कांग्रेस बीजेपी की कथनी और करनी में रहा है हमेशा से फर्क

Rani Naqvi

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी किया नई जनसंख्या नीति का समर्थन

Shailendra Singh

बिग ब्रेकिंग- दिल्ली में 3 से 4 आतंकी घुसे- सूत्र

Mamta Gautam