featured देश राज्य

किसानों की आज महापंचायत, हरियाणा के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

24 08 2021 kisanprotest 21956207 122828205 किसानों की आज महापंचायत, हरियाणा के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

किसान आंदोलन लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आंदोलन को 2 साल होने को आ रहें हैं। लेकिन सरकार अभी तक किसानों की मांगे ना मानने पर अड़ी हुई है। ऐसे में किसान भी अब अपना आंदोलन तेज कर रहें हैं।

हरियाणा के इन 5 जिलों में इंटरनेट बंद

हरियाणा के करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों में इंटरनेट सेवाएं स्थगित किए जाने के कारण 7 सितंबर को होने वाली कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा कैथल, जींद और पानीपत में भी इंटरनेट पूरी तरह बंद कर दिया है।

यह भी पढ़े

काबुल में महिलाओं का पहली बार रात में प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

 

परीक्षाएं की स्थगित

कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बद किए जाने के चलते विश्वविद्यालय की 7 सितंबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं अब 28 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएंगी।

 

Prabhatkhabar 2020 12 528583f4 6f26 402c 94e2 d023b2b0fd6b 45760 kisan andolan किसानों की आज महापंचायत, हरियाणा के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

महापंचायत से पहले इंटरनेट सेवा बंद

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार हरियाणा सरकार ने 28 अगस्त के पुलिस लाठीचार्ज को लेकर किसानों की महापंचायत और मिनी सचिवालय के घेराव की योजना के एक दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए ‘गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार पर काबू’ के लिए करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का सोमवार को आदेश दिया।

 

24 08 2021 kisanprotest 21956207 122828205 किसानों की आज महापंचायत, हरियाणा के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

मध्यरात्रि तक बंद रहेगा इंटरनेट

आदेश के अनुसार, करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से लेकर मंगलवार मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी। हरियाणा सरकार ने कहा कि करनाल में किसान महापंचायत के मद्देनजर करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं कल निलंबित रहेंगी ताकि “भड़काऊ सामग्री और अफवाहों के प्रसार” पर अंकुश लगाया जा सके।

Related posts

KGMU में आज से खुली OPD, मरीजों को दिखाने से पहले करना होगा ये काम

Shailendra Singh

शराबियों के बाद पान मसाला खाने वालों पर मेहरबान योगी सरकार हटाया प्रतिबंध..

Mamta Gautam

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रेप कांड को लेकर लेफ्ट-आरजेडी ने बुलाया बिहार बंद

rituraj