Breaking News featured देश

पूर्व वित्त मंत्री सरकार के खिलाफ करेंगे राष्ट्र मंच की शुरुआत

sarkar ke khilaf rast manch पूर्व वित्त मंत्री सरकार के खिलाफ करेंगे राष्ट्र मंच की शुरुआत

नई दिल्ली। अटल बिहारी सरकार में वित्त मंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा मोदी सरकार के मुखर आलोचक बन गए हैं। इसी कड़ी में वे मंगलवार को राष्ट्र मंच की शुरूआत करेंगे। इस दौरान बीजेपी के सांसद शत्रुघन सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि ये मंच ऐसे नेताओं के लिए बनाया गया है, जोकि देश की मौजूदा स्थिति से खुश नहीं है और उसे लेकर चिंतित हैं। इस मंच को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि इस दौरान वो भी मौजूद रहेंगे। मंच को लेकर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का कहना है कि वो इस मंच में अपनी व्यक्तिगत क्षमता से उपस्थित होंगे और मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी चिंताओं को रखेंगे। sarkar ke khilaf rast manch पूर्व वित्त मंत्री सरकार के खिलाफ करेंगे राष्ट्र मंच की शुरुआत

हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि मंच पर कौन-कौन लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये मंच उन सभी नेताओं के लिए है जो देश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि सिन्हा ने जीडीपी, रोजगार और सरकार की कई नीतियों को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर आलोचना की है। यशवंत सिन्हा ने कहा था कि 2019 में जब हम चुनाव में जाएंगे तो लोग हमारी तुलना यूपीए से नहीं करेंगे। वो उन वादों के बारे में पूछेंगे जो हमने किए थे। लोग पूछेंगे कि उन वादों का क्या हुआ। जब हम चुनाव में जाएंगे तो प्रधानमंत्री की तरह एक तरफा संवाद नहीं होगा, लोग सवाल पूछेंगे।

Related posts

लखनऊ: आखिर क्यों तबादला नीति से भड़क उठा स्वास्थ्य संगठन, जानिए वजह

Shailendra Singh

हरिद्वार कुंभ को लेकर सरकार का फैसला, जानिए साधु संत क्यों हैं नाराज

Aman Sharma

सुर्खियों में छाया है ये डेढ़ लाख की नसबंदी कराने वाला कुत्ता, कहा जाता है दुनिया का सबसे ठरकी कुत्ता

Rani Naqvi