featured धर्म

इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार, जानिए शुभ मुहूर्त और भाई को राखी बांधने की विधि

Rakshabandhan,lunar eclipse,Sawan

हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक ये पर्व देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।

यह भी पढ़े

 

गिरावट के साथ खुले सेंसेक्‍स और निफ्टी, दोपहर तक शेयर बाज़ार में नहीं हुई बढ़ोतरी

इस दिन बहनें भाईयों को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई बहनों को रक्षा का वचन देती है। इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर थोड़ा सा कंफ्यूजन है। दरअसल इस साल पूर्णिमा तिथि 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन पड़ रही है। जानिए रक्षाबंधन की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और भाई को राखी बांधने की विधि।

 

rakhiyan इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार, जानिए शुभ मुहूर्त और भाई को राखी बांधने की विधि

 

रक्षाबंधन 2022 की सही तिथि

पंचांग के अनुसार, इस साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त की सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है जो 12 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट को समाप्त होगी। ऐसे में पूर्णिमा 11 अगस्त को पूरे तक पड़ रही है। इसलिए रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त 2022 को ही मनाया जाएगा।

 

Rakshabandhan,lunar eclipse,Sawan

रक्षाबंधन 2022 का शुभ मुहूर्त

शुभ समय – 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

अमृत काल – शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक

Bharat khabar is a leading news network provide latest news in Hindi

 

रक्षाबंधन 2022 पर भद्रा काल

राहुकाल-11 अगस्त दोपहर 2 बजकर 8 मिनट से 3 बजकर 45 मिनट तक

रक्षा बंधन भद्रा अंत समय – रात 08 बजकर 51 मिनट पर

रक्षा बंधन भद्रा पूंछ – 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

रक्षा बंधन भद्रा मुख – शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

rakhi photo इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार, जानिए शुभ मुहूर्त और भाई को राखी बांधने की विधि

बहनें ऐसे बांधे भाई को राखी

रक्षाबंधन के दिन बहनें भाईयों को शुभ योग में ही राखी बांधे। इस दिन बहनें एक थाली में रोली, चंदन, राखी, घी का दीपक, मिठाई, अक्षत, फूल आदि रख लें। इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठा दें। फिर भाई की सबसे पहले आरती कर लें। इसके बाद माथे पर रोली, चंदन और अक्षत लगाएं। इसके बाद फूल डालें और फिर राखी बांधे। अंत में मिठाई खिलाएं। इसके बाद भाई बहन के पैर छूकर उसे उपहार दें।

 

Rakshabandhan,lunar eclipse,Sawan

Related posts

Mexico Bar Fire: मेक्सिको में मामूली विवाद पर फूंका क्लब, 11 लोगों की मौत

Rahul

विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी, सपा शासन को बताया महाभारत का कलयुगी अवतार, कहा- बसपा, कांग्रेस ने किया आस्था से खिलवाड़

Saurabh

पाक ने हमेशा हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को कम आंका: IAF प्रमुख

Trinath Mishra