September 24, 2023 12:20 am
featured क्राइम अलर्ट दुनिया देश राज्य

हरियाणा : करनाल जिले में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, ड्रोन से बॉर्डर पार पहुंचाए जा रहे थे हथियार, बड़ी आतंकी साज़िश का खुलासा 

Screenshot 1659 हरियाणा : करनाल जिले में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, ड्रोन से बॉर्डर पार पहुंचाए जा रहे थे हथियार, बड़ी आतंकी साज़िश का खुलासा 

 

हरियाणा के करनाल जिले में पुलिस ने 4 खालिस्तानी आतंकियों को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया। चारों गिरफ्तार आतंकी इनोवा गाड़ी में हाईवे से गुजर रहे थे।

यह भी पढ़े

Uttarakhand Corona Update: देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में 6 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन

 

मिली जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस बारे में सूचना दी थी। चारों गिरफ्तार आतंकी गुरप्रीत, अमनदीप, परविंदर और भूपेंदर पंजाब के रहने वाले हैं। इनमें तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का है।

Screenshot 1658 हरियाणा : करनाल जिले में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, ड्रोन से बॉर्डर पार पहुंचाए जा रहे थे हथियार, बड़ी आतंकी साज़िश का खुलासा 

 

पुलिस ने वीडियो टीम और SFL टीम को मौके पर बुलाया। आतंकियों से एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, 1.30 लाख रुपए के करीब कैश, 3 लोहे के कंटेनर बरामद हुए हैं। टीम ने इनका एक्सरे करवाया है, इसमें एक्सप्लोसिव की पुष्टि हुई है।

पाकिस्तान से भी हैं संबंध

पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे। रिंदा ने ही इन्हें असलहा सप्लाई किया था और उसे आदिलाबाद (तेलंगाना) में पहुंचाने का काम सौंपा था। इसके बदले चारों को मोटी रकम मिलनी थी। इससे पहले भी आरोपी नांदेड़ के पास ऐसी कन्साइनमेंट पहुंचा चुके हैं। रिंदा इन्हें ड्रोन से सप्लाई करता था और मोबाइल ऐप से लोकेशन सेंड करता था। उसके बाद यह विस्फोटक को बताई हुई लोकेशन तक पहुंचाते थे।

Screenshot 1659 हरियाणा : करनाल जिले में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, ड्रोन से बॉर्डर पार पहुंचाए जा रहे थे हथियार, बड़ी आतंकी साज़िश का खुलासा 

ड्रोन से सप्लाई किए कई विस्फोटक

आतंकी रिंदा ने एक मोबाइल ऐप के जरिये गिरफ्तार युवकों को लोकेशन दी थी। उसके अनुसार इन्हें फिरोजपुर बुलाया था। फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा के पास गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत के दोस्त आकाशदीप के ननिहाल के खेत हैं। उन्हीं खेतों में ड्रोन से विस्फोटक की सप्लाई की गई थी। चारों को वहां से एक्सप्लोसिव उठाकर तेलंगाना पहुंचना था। उससे पहले पुलिस ने IB की सूचना पर उन्हें करनाल में दबोच लिया।

drone camera हरियाणा : करनाल जिले में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, ड्रोन से बॉर्डर पार पहुंचाए जा रहे थे हथियार, बड़ी आतंकी साज़िश का खुलासा 

 

इंटेलिजेंस ब्यूरो को मिली सूचना के बाद करनाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बसताड़ा टोल प्लाजा के पास नाका लगाया और इनोवा गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर गाड़ी की तलाशी ली और असलहा-बारूद बरामद किया। पुलिस चारों को मधुबन थाना लेकर गई है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related posts

राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आए बुक्कल नवाब, 15 करोड़ देने का किया ऐलान

kumari ashu

NIA Raids in Bihar: पीएफआई कनेक्शन पर एनआईए की कार्रवाई, बिहार के दरभंगा और पटना में मारा छापा

Rahul

सलाहुद्दीन का कबूलनामा, भारत में कराए कई हमले

Pradeep sharma