featured क्राइम अलर्ट देश

दिल्ली AIIMS का सर्वर हैक कर की 200 करोड़ की डिमांड, क्रिप्टोकरेंसी में मांगा पेमेंट

uttrakhand aiims दिल्ली AIIMS का सर्वर हैक कर की 200 करोड़ की डिमांड, क्रिप्टोकरेंसी में मांगा पेमेंट

 

देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS दिल्ली का सर्वर हैक कर लिया गया है । हैक करने के बाद हैकर ने 200 करोड़ रुपए की डिमांड की है।

यह भी पढ़े

राजस्थान : कांग्रेस के खिलाफ BJP की ‘जन आक्रोश रथ यात्रा’, जयपुर में जेपी नड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित

 

हैरानी की बात तो ये है कि हैकर्स ने इन पैसों की मांग क्रिप्टोकरेंसी के जरिए करने को कहा है। आपको बता दें कि AIIMS का सर्वर बीते बुधवार यानी 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था। हैक करने के बाद अस्पताल की सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो रहीं हैं ।

delhi aiims दिल्ली AIIMS का सर्वर हैक कर की 200 करोड़ की डिमांड, क्रिप्टोकरेंसी में मांगा पेमेंट

अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज करने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं। हालांकि फ़िलहाल के लिए इन सभी सेवाओं को मैनुअल तौर पर चलाया जा रहा है । ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस परेशानी का कब तक हल निकलता है ।

Related posts

अवमानना के मामले में दोषी करार जस्टिस कर्णन हुए गिरफ्तार

piyush shukla

सीएम कमल नाथ ने मुख्य सचिव को भेंट किया कृतज्ञता प्रस्ताव

mahesh yadav

जगदीप धनखड़ होंगे देश के अगले उप राष्ट्रपति

Nitin Gupta