featured देश

बीजेपी को घेरने के चक्कर में खुद फंसी कांग्रेस

सोनिया गांधी बीजेपी को घेरने के चक्कर में खुद फंसी कांग्रेस

बीजेपी पर हमला बोलने वाली कांग्रेस सरकार आए दिन विवादों के कटघरे में खड़ी रहती है। इस बार कांग्रेस पार्टी पर विवाद उसकी एक किताब के कारण है। दरअसल शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी ने मीडिया को पुस्तकें बांटी जिसके एक पन्ने पर कश्मीर के नक्शे को भारत के कब्जे वाला कश्मीर बताया गया है, जिसके कारण कांग्रेस एक बार फिर से विवादों के कटघरे में खड़ी हो गई है। जिसके बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि सोनिया गांधी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। हालांकि कांग्रेस की तरफ से इस मामले में कहना है कि प्रिंटिंग में खराबी होने के कारण ऐसा हुआ है।

सोनिया गांधी बीजेपी को घेरने के चक्कर में खुद फंसी कांग्रेस

आपको बता दें कि मोदी सरकार को सुरक्षा के मुद्दे पर घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने किताब छपवाई । इसका शीर्षक ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच’ है। यह किताब कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने मीडिया को बांटी है, किताब के 12वें पेज पर चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर का मानचित्र है जिसमें कश्मीर का नक्शा भी प्रकाशित है। मानचित्र पर भारत के कब्जे वाला कश्मीर लिखा हुआ है। वही इस मामले में कांग्रेस बचती नजर आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि प्रिंटिंग में खराबी होने के कारण ऐसा हुआ है।

Related posts

मॉनसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में गौरक्षा को लेकर हंगामा

Srishti vishwakarma

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनका इलाज, जानिए डॉ. अनुरुद्ध वर्मा से

Shailendra Singh

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में ईवीएम एवं वीवीपीएटी का आवंटन जारी किया

mahesh yadav