featured देश

गोवा में भी सीएम केजरीवाल का 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा, पुराने बिल होंगे माफ

kejriwal in meerut गोवा में भी सीएम केजरीवाल का 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा, पुराने बिल होंगे माफ

पंजाब और उत्तराखंड के बाद अब गोवा में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली देने का ऐलान कर दिया है। गोवा में ‘आप’ की सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा केजरीवाल ने की। साथ ही पुराने सारे बिजली बिल भी माफ करने का वादा किया।

‘गोवा के लोग साफ राजनीति चाहते हैं’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त दी जाएगी। साथ ही पुराने सारे बिल माफ होंगे, और हम 24 घंटे बिजली देंगे। केजरीवाल ने कहा कि किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली दी जाएगी।

गोवा में राजनीति बहुत खराब हो गई है लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट दिया था, और सरकार बीजेपी की बन गई। गोवा के लोग अब साफ राजनीति चाहते हैं।

‘केजरीवाल जो कहता है वो करता है’

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि गोवा के लोग देखते हैं कि दिल्ली में लोगों ने कांग्रेस-बीजेपी को बाहर करके साफ राजनीति को जन्म दिया। गारंटी देता हूं कि केजरीवाल जो कहता है वो करता है। केजरीवाल ने कहा कि गोवा सुंदर है, लेकिन यहां राजनीति खराब है। बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर गोवा के लोगों को धोखा दिया है।

विधानसभा चुनाव के लिए आप तैयार

बता दें कि आम आदमी पार्टी अगले साल 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में उतरने वाली है। इसमें गोवा, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं।

Related posts

राजनाथ ने किया यूपी के सीएम बनने की खबरों का खंडन

kumari ashu

पारिवारिक रिश्तों को स्लो प्वाइजन दे रहा मोबाइल इंटरनेट

Shailendra Singh

UP News: 30 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

Rahul