featured देश

मिजोरम में पत्थर की खदान के ढहने से 8 की मौत, 4 मजदूर अभी भी लापता

FhlEgyYUUAAzAZ5 मिजोरम में पत्थर की खदान के ढहने से 8 की मौत, 4 मजदूर अभी भी लापता

मिजोरम में दर्दनाक हादसा हुआ है। राज्य के हथनियाल जिले में सोमवार दोपहर को एक पत्थर की खदान ढह गई। हादसे के दौरान 12 मजदूर मलबे में दब गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग मलबे में दबे हुए हैं।

ये भी पढे़ं :-

15 नवंबर 2022 का राशिफल, आइए जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

मिली जानकारी के मुताबिक, 12 मजदूर मलबे में दब गए जबकि एक जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब रहा। जानकारी के मुताबिक, एसडीआरएफ, बीएसएफ और असम रायफल के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। मेडिकल की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। शाम साढ़े सात बजे तक चले बचाव कार्य में अभी तक किसी मजदूर को मलबे से नहीं निकाला जा सका है।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने दी घटना की जानकारी
हथनियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ABCIL इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के 13 मजदूर खदान में काम कर रहे थे। तभी खदान ढह गई।

इस दौरान एक मजदूर वहां से भागने में सफल रहा , लेकिन 12 मजदूर नहीं निकल सके। उन्होंने बताया कि यह खदान पिछले ढ़ाई साल से ऑपरेशनल है। मजदूरों के साथ कई मशीनें भी खदान में दब गई हैं।

Related posts

झारखंड: कुत्ते के काटने के बाद शख्स पहुंचा अस्पताल, एंटी रैबीज की जगह लगा दी कोरोना की तीसरी डोज

Rahul

लोकसभा में अपनी सीटों की कटौती को बिहार के सता में अपनी भागीदारी से पूरा करेंगे: उपेंद्र कुशवाहा

Rani Naqvi

योगी ने बुलाई कैबिनेट की चौथी बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

shipra saxena