featured Breaking News देश

मोदी पाकिस्तान पर उचित नीति बनाने में विफल: कांग्रेस

manish Tiwari मोदी पाकिस्तान पर उचित नीति बनाने में विफल: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण की कोशिश करने के लिए पाकिस्तान की निंदा की और नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस पड़ोसी देश के संबंध में एक उचित नीति बनाने में नाकाम रही है।

manish Tiwari

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “जम्मू एवं कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण की पाकिस्तान की खुली कोशिश की यथासंभव कठोरतम शब्दों में निंदा करने की जरूरत है, जहां वह पिछले दो दशकों से अपने एजेंटों के जरिए अशांति पैदा करता आ रहा है।”

तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान का रुख न केवल एक रणनीति की पूर्ण अनुपस्थिति के बारे में सवाल खड़े करता है, बल्कि उस रणनीतिक दृष्टिकोण की अनुपस्थिति के बारे में भी, जो मोदी सरकार के पास पाकिस्तान के संबंध में होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, “यह भारत द्वारा लगातार अपनाए गए उस रुख का सरासर उल्लंघन है, जिसके तहत पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे द्विपक्षीय तरीके से निपटाने की बात रही है।”

पाकिस्तान ने शुक्रवार को कश्मीर में हुई मौतों की संयुक्त राष्ट्र समर्थित स्वतंत्र एवं पारदर्शी जांच कराने की मांग की और राज्य के हालात को शांति एवं सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा बताया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को यह भी कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में मौतों के खिलाफ 19 जुलाई को काला दिवस मनाएगा।

तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा और राजनीतिक महकमे से दिखाई जा रही आक्रामकता और ढिठाई ने एक बड़ा रूप इसलिए धारण कर लिया है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मोदी पाकिस्तान के बारे में एक उचित नीति बनाने में नाकाम रहे हैं। तिवारी ने कहा, “क्या इसके पहले भारत ने कभी संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर पर कोई बयान सुना था? संप्रग के 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान हस्तक्षेप की कभी कोशिश नहीं की गई।”

“क्या इसके पहले कभी अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों के बीच बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे के समाधान की बात कही थी?”

शरीफ ने जम्मू एवं कश्मीर में जनमत संग्रह कराने का सोमवार को आह्वान किया था, और कहा था कि राज्य के लोगों को तय करने दें कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं या पाकिस्तान के साथ। शरीफ ने शुक्रवार को एक बयान में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत पर भी चिंता और गहरा दुख व्यक्त किया है। वानी को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था और उसके बाद कश्मीर घाटी में व्यापक पैमाने पर हिंसा भड़क उठी है।

(आईएएनएस)

Related posts

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी चुनाव आयोग को चुनौती!

kumari ashu

Punjab News: होशियारपुर में ट्रक-कार की टक्कर, 4 लोगों की मौत

Rahul

4 आतंकियों को मार गिराने वाले जाबांज हंगपन को अशोक चक्र सम्मान

kumari ashu