featured देश

कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में राहत, कोर्ट ने थरूर को किया बरी

shashi tharoor कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में राहत, कोर्ट ने थरूर को किया बरी

कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को शशि थरूर को इस मामले में बरी कर दिया है।

शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में राहत

लगभग 7 साल बाद पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में शशि थरूर को राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने थरूर को मामले में बरी कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को आईपीसी की धारा 498 A और धारा 306 के तहत आरोपी बनाया था। अब कोर्ट ने शशि थरूर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया है। इस मामले में 27 जुलाई को भी सुनवाई हुई थी। जिसके बाद थरूर की ओर से कुछ कागजात पेश करने की इजाजत मांगी गई थी। इसी वजह से कोर्ट ने सुनवाई 18 अगस्त तक टाल दी थी।

थरूर ने किया न्यायाधीश का धन्यवाद  

कोर्ट के शशि थरूर को बरी करने के बाद थरूर ने न्यायधीश का धन्यवाद किया। इस दौरान थरूर ने कहा कि उन्होंने पिछले साढ़े सात साल से एक पूर्ण यातना थी और अब उन्हें राहत मिली है। साल 2014 से चल रहे इस मामले में अब जाकर शशि थरूर को पूरी तरह से राहत मिली है। थरूर की पत्नी सुनंदा की 17 जनवरी 2014 को एक फाइव स्टार होटल में रहस्यमयी हालत में मौत हो गई थी। जिसके बाद इस मामले में थरूर को आरोपी बनाया गया था।

रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी सनंदा पुष्कर की मौत

शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी। मौत से कुछ दिनों पहले ही सुनंदा ने थरूर पर आरोप लगाया था कि उनके पाकिस्तानी महिला पत्रकार से संबंध हैं। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस ने थरूर को आरोपी बनाया था और थरूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 498 A के तहत केस दर्ज किया गया था। 19 जनवरी 2014 – सुनंदा पुष्कर का पोस्टमार्टम एम्स में हुआ था. वहां के डॉक्टर्स ने बताया कि सुनंदा के शरीर पर 12 से ज़्यादा निशान थे। इसमें से एक उनके गाल पर था जो ये बताता है कि उनके चेहरे को तेज़ चोट पहुंची और साथ ही इंसानी दांतों से काटे जाने का एक निशान उनके बायें हाथ पर था।

शरीर में मिला था एल्प्राज़ोलम’ ड्रग

सुनंदा पुष्कर के शरीर पर चोट के ज्यादा निशाना नहीं थे। जिसके बाद ये कहा गया कि उनकी मौत दवाईयों के ओवरडोज़ से हुई है। उनके शरीर में ‘एल्प्राज़ोलम’ ड्रग की नाममात्र मात्रा में मौजूदगी मिली थी। डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि उनकी मौत गैर-प्राकृतिक और अचानक हुई। शुरुआत में इसे सुसाइड बताया जा रहा था। लेकिन 2015 में इस केस का रुखे सुसाइड से बदलकर मर्डर की तरफ़ मुड़ गया। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा था कि सुनंदा पुष्कर ने खुदकुशी नहीं की है बल्कि मर्डर का केस है। दिल्ली पुलिस ने अनजान लोगों के ख़िलाफ़ केस रजिस्टर कर दिया। जिसके बाद फरवरी 2016 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने थरूर से पूछताछ की थी। शशि थरूर ने ड्रग ओवरडोज़ की बात कही थी।

Related posts

आज दिखेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, लाल रोशनी से जगमग होगा ‘सुपर ब्लड मून’

Rahul

पहाड़ का हिस्सा गिरने से बद्रीनाथ का रास्ता बन्द, रावत बोले सभी सुरक्षित

Srishti vishwakarma

लाभ का पद मामला: चुनाव आयोग का आप विधायकों को नोटिस

Rahul srivastava