Breaking News featured दुनिया देश

नरेंद्र मोदी और ट्रम्प की रैली ह्यूस्टन में, 50 हजार ने कराई प्रीबुकिंग

 अमरीका की एसटीए-1 की सूची में भारत समेत 36 देशों के नाम शामिल

एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ ह्यूस्टन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ डेमोक्रेटिक कांग्रेसी स्टेनी होयर शिरकत करेंगे। बता दें कि प्रधान मंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की सभा “हाउडी, मोदी!” आगामी 22 सितंबर को आयोजित होगी जिसके लिए 50,000 से अधिक लोगों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है।

अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को बताया कि दूसरी सबसे बड़ी रैंकिंग वाली डेमोक्रेट सभा को प्रमुख नेता होयर भी संबोधित करने जा रहे हैं। हाउस स्पीकर नैन्सी पलोसी ने भी रैली में भाग लेने में रुचि दिखाई थी।

व्हाइट हाउस ने रविवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी की ह्यूस्टन रैली में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि, “दोनों नेताओं के कार्यक्रम को संबोधित करने का यह साहसिक कदम होगा, जो अपरंपरागत और अद्वितीय है।”

Related posts

सभी कामगारों/श्रमिकों को रोजगार के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देगी सरकार: योगी आदित्यनाथ

Mamta Gautam

कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त हुई शुरुआत, यस बैंक के शेयर 8 फीसदी तक टूटे

Rani Naqvi

काला धन घोषित करने की समय सीमा नहीं बढ़ेगी: जेटली

bharatkhabar