Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

महाराष्ट्र के सीएम का ऐलान, आगामी चुनाव में भारी बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार

अपना मांगों को लेकर महाराष्ट्र में आज से 17 लाख सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर

नई दिल्ली। आगामी चुनावों को लेकर भाजपा के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। फडणवीस ने रविवार को विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों के बाद “अभूतपूर्व” जनादेश के साथ राज्य में सत्ता में वापस आएगी।

भाजपा वर्तमान में अपने सहयोगी दल शिवसेना के साथ गठबंधन के फार्मूले को तैयार करने के लिए बातचीत कर रही है। 2014 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने कुल 288 सीटों में से 122 सीटें जीतीं, जबकि अलग से चुनाव लड़ने वाली सेना ने 63 पर कब्जा किया।

फडणवीस ने कहा कि उनकी चल रही ‘महाजनदेश यात्रा’ अब तक 3,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और राज्य में 100 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों (कुल 288 में से) तक पहुंच गई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम जहां भी जाते हैं, लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाता है और भारी प्रतिक्रिया मिलती है। लोगों के समर्थन को देखते हुए, हमें यकीन है कि हमें विधानसभा चुनावों में अभूतपूर्व जीत मिलेगी।”

अपनी यात्रा के खिलाफ यहां बारामती शहर में राकांपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए फडणवीस ने आश्चर्य जताया कि क्या धारा 370 (जिसे पहले जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था लेकिन हाल ही में निरस्त कर दिया गया था) शरद पवार के गढ़ में लगाया गया था ताकि किसी अन्य पार्टी को अनुमति न दी जा सके। वहां एक रैली आयोजित करने के लिए।

Related posts

सैन्य सेवाओं की तैयारी के लिए सूबे में खुलेगा प्रशिक्षण केन्द्र: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

piyush shukla

9 से 13 जुलाई के बीच लखनऊ से रद्द् रहेगी राज्यरानी एक्सप्रेस

Rani Naqvi

उत्तराखंड: प्रकाश पंत ने जी.एस.टी. परिषद की बैठक में लिया हिस्सा

Ankit Tripathi