Breaking News featured उत्तराखंड पर्यटन

पर्यटन के लिए मसूरी है बेहतर डेस्टिनेशन

khoobsutat पर्यटन के लिए मसूरी है बेहतर डेस्टिनेशन

नई दिल्ली। अगर आप प्रकृति के साथ खूबसूरती के प्रेमी हैं और पहाड़ आपको लुभाते हैं तो उत्तराखंड आपके लिए सबसे ज्यादा मुफीद पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां पर आपको प्राकृतिक वातावरण के साथ कई सारे खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। प्रकृति और मानव जीवन के साथ सकून के पलों के लिए उत्तराखंड की वादियां बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं। सूबे की राजधानी देहरादून से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर एक रमणीयक स्थल है जिसे कैप्टन यंग ने खोजा था। इस स्थल पर आप आने के बाद प्रकृति के नजारों में खो जाएंगे।

khoobsutat पर्यटन के लिए मसूरी है बेहतर डेस्टिनेशन

इस जगह का आकर्षण आपको लगातार यहां खींचने पर मजबूर करता रहेगा। यहां के कई रमणीक स्थलों के बीच आपको आनंद की अनुभूति मिलेगी। मसूरी में कई रमणीक स्थलों के बीच एक स्थल है गनहिल इस स्थल की खूबसूरती को देखने के लिए आपको रोपवे का सहारा लेना पड़ता है। गनहिल तक जाने के लिए आप रोपवे का इस्तेमाल करते हैं। इस रोपवे की लम्बाई 400 मीटर के आस-पास होती है। रोपवे के जरिए जाने का रोमांच आप कभी नहीं भूलेंगे। रोपवे के जरिए आप जब गहरी खाई के ऊपर से गुजरते हुए प्रकृति की हरियाली को निहारेंगे तो आपको यहां पर अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।

मसूरी में दूसरा रमणीक स्थल कैम्पटी फॉल है ये विश्व के विख्यात पर्यटन स्थलों में से एक है। मसूरी को पहाड़ों की रानी का दर्जा दिया जाता है, इस पहाड़ की रानी का सबसे सुंदर और बड़ा झरना कैम्पटी फॉल है। इस झरने को देखकर लगता है जैसे हरे-भरे पहाड़ों के बीच में झरना गिरता देखकर लगता है कि मानों हरी वादियों के बीच से दूध की धारा बह रही हो। इस झरने के शीतल पानी में लोग जमकर मस्ती करते हैं। इस पहाड़ की रानी में एक फूलों का खूबसूरत गार्डन भी मौजूद है। यह बगीचा तरह-तरह फूलों से भरा हुआ है, पर्यटक यहां पर पिरनिक मनाने आते हैं। इस गार्डन की अद्भुत खूबसूरती देखते ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

Related posts

डबल इंजन सरकार उत्तराखंड का कर रही है चहुमुखी विकास : भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत

Neetu Rajbhar

वाघेला का पार्टी छोड़ने पर बीजेपी को पहुंचेगा फायदा !

Pradeep sharma

अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए कसा तंज

Rani Naqvi