featured उत्तराखंड देश राज्य

जानिए क्या है विंटरलाइन कार्निवाल, 25 से 30 तक होगा जश्न का आयोजन

masoori winter line carnival

देहरादून। मसूरी विंटर कार्निवाल की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है और विंटर कार्निवाल को लेकर जिलाअधिकारी का कहना है कि इस जश्न को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है और इस बार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये विंटर 25 से 30 दिंसबर तक चलेगा। इस विंटर का शुभारंभ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। इस बार मसूरी में विंटर कार्निवल में कर्इ खास कार्यक्रमों को जगह दी जाएगी। जिससे उत्तराखंड का पर्यटन का विकास तेजी से हो।

masoori winter line carnival
masoori winter line carnival

बता दें जिलाधिकारी का कहना है कि इस बार कार्निवाल में डे एंड नाइट अलग-अलग प्रोग्राम्स चलेंगे। कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रोग्राम, लोक गीत और कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने कहा कि कार्निवल में उत्तराखंड की स्थानीय कला और संस्कृति को लेकर खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मशहूर गायक हंस राज हंस का भी प्रोग्राम रहेगा।

वहीं नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक आयोजन समिति के उपाध्यक्ष होते हैं। समिति में पर्यटन, अन्य संबंधित विभागों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि इसके सदस्य होते हैं। आयोजन का पूरा जिम्मा जिला प्रशासन पर होता है। प्रशासन, प्रायोजकों के जरिए इस आयोजन का खर्च उठाता है। इन दिनों कई प्रशासनिक अधिकारी यही खर्च जुटाने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं।

Related posts

एशिया कप 2018 : आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा मैच

mahesh yadav

LIVE: रोहिंग्या को हम शरणार्थी नहीं मानते: अमित शाह

Rani Naqvi

एच. डी. कुमारस्वामी हैं राज्य में कांग्रेस के एटीएम चीफ मैनेजर: बीजेपी

Rani Naqvi