Breaking News featured देश

मुसलमानों का यहां कोई काम नहीं, वे अपने मुल्क पाकिस्तान जाएं: कटियार

मुसलमानों का यहां कोई काम नहीं, वे अपने मुल्क पाकिस्तान जाएं: कटियार
नई दिल्ली। देश में भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने का चलन बढ़ता ही जा रहा है, जिसे लेकर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कठोर कदम उठाए जाने की संसद में मांग की थी। ओवैसी की ये मांग बीजेपी सांसद विनय कटियार को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने विवादित बयान देते हुए ये कह दिया कि मुसलमानों की भारत में आवश्यकता ही क्या है। उन लोगों को पाकिस्तान या बांग्लादेश में से किसी एक जगह चले जाना चाहिए। कटियार ने कहा कि अगर मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर सजा दिए जाने की बात है तो सजा उन लोगों को भी दी जानी चाहिए जो राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् नहीं गाते और उसका अनादर करते हैं।
मुसलमानों का यहां कोई काम नहीं, वे अपने मुल्क पाकिस्तान जाएं: कटियार
उन्होंने कहा कि सजा उन लोगों को मिलनी चाहिए जो राष्ट्रीय ध्वज की बेइज्जती करते हैं और देश में पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं। ओवैसी पर पलटवार करते हुए विनय कटियार ने कहा कि मुसलमानों को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा जो कौम देश के बंटवारे की वजह बनी थी और जनसंख्या के आधार पर उनको अलग देश दे दिया गया है तो फिर वो लोग यहां क्या कर रहे हैं। कटियार ने कहा कि उनकी मांग के अनुरूप उन्हें अलग भू-भाग दे दिया गया है वो वहां जाकर के रहें। उन लोगों के लिए दो-दो देश हैंं पाकिस्तान और बांग्लादेश वो वहां जाकर रहे क्योंकि उनका यहां कोई काम नहीं है।

गौरतलब है कि भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहे जाने के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भारतीय मुसलमानों के हक में एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है। ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि केंद्र को एक ऐसा कानून लाना चाहिए जिससे यदि कोई भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी बुलाते हैं या कहते हैं तो उस व्यक्ति को कठोर सजा दी जाए। ओवैसी की मांग यहीं नहीं रुकी उन्होंने ये भी कहा कि बार बार भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वालों को सजा के तौर पर कम से कम तीन साल की सजा का प्रावधान भी बनाने की जरूरत है।

Related posts

राजस्थान में फिर तेज हुई सियासत, सीएम अशोक गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह पर लगाया सरकार गिराने का आरोप

Trinath Mishra

तांत्रिक ने तीन ऊंट की बलि चढ़ाने पर महिला से ठगे 3 लाख, पुलिस ने किया पांच को गिरफ्तार

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 11187.17 लाख की 41 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Samar Khan