featured वायरल

जानिए कहां एक मुस्लिम युवक ने बेटी की शादी में किया गऊ दान ?

Cow 01 जानिए कहां एक मुस्लिम युवक ने बेटी की शादी में किया गऊ दान ?

सोनीपत। एक तरफ देश में गाय को लेकर हंगामा मच हुआ है तो दूसरी ओर कुछ लग ऐसे भी हैं जो गाय के नाम पर मचे हंगामे से इतर उसके नाम पर मिसाल पेश कर रहे हैं। मामला है देश के सोनीपत जिले का जहां एक मुस्लिम पिता ने अपनी बेटी के ब्याह में गाय का दान किया है। यूं तो हिंदुओं में गाय का दान कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यहां मामला खास इसलिए है क्योंकि दानकर्ता एक मुस्लिम है वो कौम जिसे तथाकथित गाय के खिलाफ बदनाम किया जाता है।

Cow 01 जानिए कहां एक मुस्लिम युवक ने बेटी की शादी में किया गऊ दान ?

सोनीपत के खरखौदा में रहने वाले नूर खान ने अपनी बेटी गुलशना की शादी में गौदान कर इस अनूटी मिसाल को पेश किया है। नूरखान का कहना है कि उसकी बेटी को गायों से बहुत लगाव है साथ ही उसने अपनी बेटी से वादा भी किया था कि वह उसकी शादी में उसको गाय देगा जिसके चलते उसने यह काम किया है।

नूर के इस कदम की चारों ओर तारीफ हो रही है, लोगों का मानना है कि उसने ऐसा काम किया है जो आज के समय में मुस्लिम समुदाय की एक अलग पहचान बनाता है साथ ही इससे सभी की सोच में भी फर्क पड़ेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में गौरक्षा के नाम पर मुस्लिम और दलित समुदाय के खिलाफ हिंसा के मामले सामने आए हैं की घटनाएं सामने आए हैं वहीं यूपी में योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई क्या शुरू की हर कोई कानून हाथ में लेने पर उतारू हो गया है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बाद भी इन कथित गौरक्षकों के कारनामें रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

Related posts

काम की खबर, उत्‍तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए 2 नए नंबर जारी

Shailendra Singh

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली को करेंगे संबोधित,इसके साथ ही 2019 के लिए ‘मिशन बंगाल’ की होगी शुरुआत

rituraj

T20 WC 2021: विश्व कप में एक दूसरे भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, ICC ने की घोषणा

Shailendra Singh