featured यूपी

प्रयागराज नगर निगम सुधरेगा सड़कों की दशा, अगले 2 महीने में नहीं दिखाई देंगे गड्ढे

प्रयागराज नगर निगम सुधरेगा सड़कों की दशा, अगले 2 महीने में नहीं दिखाई देंगे गड्ढे

प्रयागराज: टूटी-फूटी और खराब सड़कों का मंजर अब प्रयागराज में नहीं दिखाई देगा। इसके लिए नगर निगम की तरफ से अच्छे संकेत दिए गए हैं। आने वाले 2 महीने के अंदर शहर की सभी सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा।

33 सड़क और गलियों के लिए निकला टेंडर

प्रयागराज नगर निगम द्वारा शहर की 33 सड़क और गलियों का टेंडर निकाला गया है। इसमें आवेदन करने के लिए 30 जुलाई तक का समय लोगों को दिया गया है। एक अनुमान के अनुसार इस पूरे निर्माण कार्य को करने के लिए 7 करोड़ से अधिक रुपए का खर्चा होगा।

15वें वित्त बजट में इसका प्रावधान करने की बात कही गई है। जैसे ही टेंडर फाइनल हो जाएगा, इसके तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ठेकेदारों को अगले 2 महीने का समय सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा निर्धारित होगा।

इन क्षेत्रों में बेहतर होगी सड़क

मंफोर्डगंज, स्वराज नगर, गौस नगर, अलोपीबाग, मुन्ना मस्जिद रोड, अल्लापुर जैसे क्षेत्रों में सड़क पटरी और नाली की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा दारागंज, तुलसीपुर, मिंटो रोड, एलन गंज, फाफामऊ इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण कार्य किया जाएगा।

Related posts

UP Weather: यूपी में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Shailendra Singh

Heavy Rain In UP: यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों को बंद रखऩे का आदेश

Rahul

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने वाली तीसरी महिला बनी कश्मीर की आरिफा

Rani Naqvi