featured यूपी

गोरखपुर: महानगर के छोटे बड़े नालों और पंपिंग स्टेशनों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

गोरखपुर: महानगर के छोटे बड़े नालों और पंपिंग स्टेशनों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

गोरखपुर: नगर आयुक्त अविनाश सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने आज महानगर के बड़े नालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि विगत कई दिनों से वार्डों में बड़े नाले की सफाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

लेकिन बड़े नालो में काफी मात्रा में गंदगी इक्कठा हो जाता है जिसको देखते हुए नगर आयुक्त महोदय द्वारा जोनल अधिकारी व वार्ड सुपरवाइजरों को नाले की विधिवत सफाई व नालो से निकलने वाले सिल्ट को तत्काल जेसीबी द्वारा उठवाने के लिए निर्देशित किया, ताकि नालों से निकलने वाली गंदगी पुनः नाले में ना जा पाये और पानी का बहाव तेज हो जिससे वार्ड में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना होने पायें।

इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा आज बाढ़ की सम्भावनाओं को देखते हुए इलाहीबाग बन्धे, डोमिनगढ़ बन्धे का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इलाहीबाग बन्धें से बाले मियाँ तक बन्धें के दोनों तरफ सफाई कराया गया। इसके अतिरिक्त बन्धे के आस पास बड़े नालों का भी सफाई कराया जा रहा है। नगर आयुक्त महोदय ने समस्त बन्धों व उनके पास स्थित रेगुलेटरो के दोनों तरफ साफ सफाई व बन्धे के पास बड़े नालों की सफाई के लिए सम्बन्धित जोनल अधिकारियों, सुपरवाईजरों को निर्देंशित किया गया।

Related posts

लव जिहाद: हादिया बोली मैं एक भारतीय होने के नाते मांग रहीं हूं अपना अधिकार

Breaking News

मेरठ MLC चुनाव- बीजेपी के सोमेन्द्र तोमर ने मतदाताओं से किया डोर टू डोर जनसम्पर्क

Hemant Jaiman

 शादी के बाद ऐसे छुट्टियां मना रहे नेहा-अंगद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लुक

mohini kushwaha