featured देश

मुंबई ब्लास्ट मामले में मुस्तफा दोसा की इलाज के दौरान हुई मौत

zksdyghzkblv मुंबई ब्लास्ट मामले में मुस्तफा दोसा की इलाज के दौरान हुई मौत

मुंबई 1993 सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी साबित हुए मुस्तफा दोसा की बुधवार को मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार से मंगलवार रात उसके सीने में अचानक से दर्द उठ गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में पता चला कि मुस्तफा दोसा को हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत थी। वही मुस्तफा दोसा ने टाडा कोर्ट को अपनी हार्ट की प्रॉब्लम के बारे में भी बताया था। कोर्ट ने ब्लास्ट मामले में मुस्तफा दौसा को फांसी की सजा सुनाई।

zksdyghzkblv मुंबई ब्लास्ट मामले में मुस्तफा दोसा की इलाज के दौरान हुई मौत

वही मुस्तफा दोसा को 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए मास्टरमाइंड कहा जाता है। मुस्तफा दोसा को आरोपियों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजना, हथियार मुहैया कराना तथा भारत के खिलाफ साजिश रचने का मास्टमाइंड माना जाता है। आपको बता दें कि साल 2004 में यूएई से गिरफ्तार किया गया था, वही 2005 में अबू सलेम को गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट में 16 जून को सुनवाई हुई थी। वही इससे पहले भी साल 2007 में कोर्ट ने 100 लोगों को दोषी पाया गया था लेकिन बाद में 23 लोगों को इस मामले से बरी कर दिया गया था।

वही दूसरी तरफ 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में दोषी मुस्तफा दोसा, अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम समेत 6 दोषियों पर सजा सुनाई थी। ऐसे में इस मामले में भी कुछ राजनीतिक पंडित अपनी राजनीति की रोटियां सेकने लग गई थी। वही सीबीआई के वकील दीपक साल्वी ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए फांसी देने की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने इस मामले में सलेम को मास्टर माइंड पाते हुए मुस्तफा दोसा, मो. दोसा, करीमुल्ला शेख, ताहिर मर्चेंट, फिरोज राशिद को दोषी करार दिया है।

Related posts

मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रास्ते में खराब हुआ बज्र वाहन, बेटे लगाया गड़बड़ी का आरोप

Neetu Rajbhar

खादी ग्रामोद्योग कैलेंडर : मोदी इन , बापू आउट

shipra saxena

MCD चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, खाली करना होगा पार्टी दफ्तर

shipra saxena