featured देश हेल्थ

मुंबई में कोरोना का कहर, 16,420 नए मरीज आए सामने, 7 लोगों की मौत

7j69edn mumbai coronavirus मुंबई में कोरोना का कहर, 16,420 नए मरीज आए सामने, 7 लोगों की मौत

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से हालात विकराल होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं, राजधानी मायानगरी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। मुंबई पुलिस के जवान और फ्रंटलाइन वर्कस को तेजी से कोरोना संक्रमण के गिरफ्त में आ रहे हैं।

download 4 मुंबई में कोरोना का कहर, 16,420 नए मरीज आए सामने, 7 लोगों की मौत

ऐसे में मुंबई पुलिस द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, बीते दिन मंगलवार को मुंबई पुलिस के 98 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अब तक 265 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक 126 मौतें मुंबई पुलिस में हुईं। राज्य पुलिस में अब भी कोरोना के 2,145 सक्रिय मामले हैं।

बीते दिन मुंबई में कोरोना वायरस के 16,420 नए मरीजों पुष्टि हुई। बता दें, ये आकड़ा एक दिन पहले आए मामलों से लगभग 41 फीसदी ज्यादा हैं। जिसमें से सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

7nlaamrg mumbai covid 625x300 16 June 21 मुंबई में कोरोना का कहर, 16,420 नए मरीज आए सामने, 7 लोगों की मौत

वहीं, इस बारे में BMC ने कहा कि बीते दिन मंगलवार की तुलना में आज संक्रमण के 4773 मामले अधिक आए हैं। आगे BMC के अनुसार, शहर में कुल मामले बढ़कर अब 9,56,287 पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण की वजह से 16,240 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें :-

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Related posts

मेरठ : मादा तेन्दुए व शावक के मूवमेन्ट पर रखी जा रही नजर- राजेश कुमार

Rahul

लखनऊ के चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे पर बिना मेडिकल जांच पहुंची हजारों की भीड़

lucknow bureua

बीजेपी का स्थापना दिवस आज, शाह, नड्डा ने ट्वीट कर दी बधाई, पीएम करेंगे संबोधित

Saurabh