असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुखी के बुधवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया, ‘‘राज्यपाल को कल शाम शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।’’ राज्यपाल की पत्नी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वह राजभवन में ही हैं।
दूसरी लहर से भी ज्यादा रफ्तार में कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 380 लोगों की मौत भी हुई।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 380 लोगों की मौत भी हुई।
कोरोना की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज हो गई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख को पार कर गई है।
ये भी पढ़ें :-