featured देश

मुम्बई बम धमाकों के दोषी यूसूफ मेमन की अचानक जेल में कैसे हुई मौत?

yusuf meman 1 मुम्बई बम धमाकों के दोषी यूसूफ मेमन की अचानक जेल में कैसे हुई मौत?

मुम्बई सीरियल बम धमाकों को हुए आज 27 साल बीत चुके हैं। आज तक इन आतंकी हमलों को न तो मुम्बई भूली है और न ही देश। आज एक बार फिर से 1993 के बम धमाके इसलिए सुर्खियां बटोर रहे हैं क्योंकि बम धमाकों को दोषी यूसूफ मेमन आज जेल सेन्ट्रल जेल के अंदर मर गया। उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।फरार मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेनन के भाई यूसुफ मेनन को आतंकी हमला करने का दोषी पाया गया था और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।उसके एक भाई याकूब मेनन को इसी मामले में 2015 में नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की सजा दी गई थी।

yusuf memon 2 मुम्बई बम धमाकों के दोषी यूसूफ मेमन की अचानक जेल में कैसे हुई मौत?
वह लगभग 10 बजे अपने दाँत ब्रश करते समय गिर गया। जेल अधीक्षक ने कहा कि उन्हें नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धुले मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। यूसूफ मेमन को 2007 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वह पहले मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद था। इसके बाद उसे 2018 में नासिक जेल में शिफ्ट किया गया था याकूब मेमन का भाई इसाक मेमन भी नासिक जेल में सजा काट रहा है। मुंबई बम धमाकों में 315 लोगों की जान चली गई थी।

यूसूफ मेमन को 2007 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. वह पहले मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद था। इसके बाद उसे 2018 में नासिक जेल में शिफ्ट किया गया था।

मुम्बई में 1993 को क्या हुआ था ?
1993 में 12 मार्च को 2 घंटे 10 मिनट के भीतर मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे। सिलसिलेवार बम धमाकों में 317 लोग मारे गए थे। साथ ही 1400 लोग घायल हुए थे। धमाके में दोषी दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन व उसके भाई यूसुफ मेमन सहित उसके सहयोगियों का नाम आया था। धमाकों के तुरंत बाद दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन देश छोड़कर भाग गए थे। लेकिन बाद में टाइगर मेमन के तीन भाइयों को मुम्बई में गिरफ्तार किया था। और आगे की कार्रवाही चल रही थी।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-cm-kejriwal-press-conference/

याकूब मेमन को तो फांसी पर लटका दिया गया था। आज ज उसका भाई यूसूफ मेमन भी मर गया। अभी उनका एक और भाई इस्ताक मेमन जेल की सजा काट रहा है। और टाइगर मेमन फरार बताया जा रहा है।

Related posts

अनलॉक होते ही बोरिया बिस्तर बांधकर रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे मजदूर, भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

Shailendra Singh

शादी के बाद मुबंई पहुंचे वरुण धवन, ट्वीट कर फैंस से कहीं ये बात

Aman Sharma

नए साल पर आतंकी साजिश का खुलासा, कर रहे है घाटी में घुसपैठ

shipra saxena