featured देश यूपी

मुम्बई ब्लॉस्ट का आरोपी कदीर अहमद बिजनौर से गिरफ्तार

Yogi 42 मुम्बई ब्लॉस्ट का आरोपी कदीर अहमद बिजनौर से गिरफ्तार

बिजनौर। दिलदहला देने वाली मुम्बई ब्लॉस्ट की घटना को अंजाम देने वाला टाडा के आरोपी कदीर अहमद को एंटी निरोधक दस्ता (एटीएस) ने स्थानीय पुलिस की मदद से शनिवार को गिरफ्तार किया है।

Yogi 42 मुम्बई ब्लॉस्ट का आरोपी कदीर अहमद बिजनौर से गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि शनिवार को एटीएस टीम ने उन्हें यह जानकारी दी कि खुफिया विभाग से यह सूचना है कि मुम्बई ब्लॉस्ट का आरोपी कदीर अहमद शहर में है। अगर सही समय पर पहुंचा जाय तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

एसपी ने फौरन क्राइम ब्रांच और एटीएस टीम को लेकर नजीबाद होकर कनेरी गांव जाने वाली रोड पर घेराबंदी करके कदीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस सूत्रों की माने तो पकड़ा गया आरोपी मुम्बई ब्लॉस्ट में हथियार सप्लाई करने में शामिल था। उन हथियारों को टाइगर मेमन ने गुजराज के जाम नगर में भेज थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एटीएस और गुजरात पुलिस अंजान जगह ले जाकर पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, कुछ अहम साक्ष्य उनके हाथ लग सकते हैं। वहीं आरोपी को गुजरात ले जाने के लिए गुजरात पुलिस ने ट्रांजिड रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली हैं।

गौरतलब हैं कि मुंबई 1993 में एक बम धमाका हुआ जिस मामले में दस साल पहले जिन 100 लोगों को दोषी करार दिया गया था उनमें अभिनेता संजय दत्त भी शामिल थे। संजय दत्त से जुड़े जिस केस में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का नाम आया था उसके अलावा मुस्तफा दौसा सहित सात लोगों और भी शामिल थे।
24 साल पहले 12 मार्च 1993 को मुबंई 12 सिलसिलेवार धमाकों से मुबंई दहल उठी थी। इसमें 257 लोग मारे गए थे जबकि 713 लोग गंभीर रुप से घायल थे इस मामले में आरोपियों के दूसरे बैच को स्पेशल जज गोविन्द ए सनप की अदालत फैसला सुनाएगी। धमाकों से केस में 123 आरोपियों का ट्रायल 2006 में खत्म हुआ था जिसमें 100 को सजा भी सुनाी गई थी।

Related posts

यादवों की सरकारी नौकरी पर संकट, योगी सरकार ने किया बड़ा बदलाव

Arun Prakash

निजामिया का फतवा: मुसलमान न खाएं झींगे का मांस, इस्लाम नहीं देता इजाजत

Breaking News

आतंकी बुरहान के भाई की मौत पर मुआवजा देगी महबूबा सरकार

Rahul srivastava