featured देश

संसद में बोले मुलायम, ‘चीन हमले की तैयारी कर रहा है, क्या हम तैयार हैं’

mulayam singh yadav, china issue, loksabha, sansad

लोकसभा में बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने चीन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि चीन भारत पर हमला करने की तैयारी कर चुका है। उनका कहना है कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है। भारत का असली दुश्मन चीन है। उन्होंने कहा है कि भुटान की रक्षा करना भारत की जिम्मेदारी है और भारत को भूटान की रक्षा करनी चाहिए। उनके अनुसार भारत को फिर से तिब्बत की आजादी के लिए समर्थन करना चाहिए। उनका कहना है कि हमारे विरोध करने के बाद भी तिब्बत चीन के हाथों सौंप दिया गया है, चीन और पाकिस्तान कश्मीर मु्द्दे पर भारत को घेरने की फिराक में है।

mulayam singh yadav, china issue, loksabha, sansad
mulayam singh yadav

मुलायम सिंह का कहना है कि भूटान की रक्षा भारत की जिम्मेदारी है और इसके लिए सरकार को यह बात साफ करनी चाहिए कि सरकार के पास चीन के खिलाफ क्या तैयारियां हैं। मुलायम सिंह यादव का मानना है कि भारत का दुश्मन पाकिस्तान नहीं है बलकि भारत का दुश्मन चीन है। और चीन से भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि चीन भारत पर हमला करने की तैयारियां कर चुका है। मुलायम सिंह ने कहा है कि तिब्बत चीन को सौंपना भारत की एक भूल है।

मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि चीन को तिब्बत सौंपना भारत की भूल है। और अब चीन तिब्बत पर युद्धाभ्यास करने में लगा हुआ है। मुलायम सिंह यादव ने चीन के मुद्दे के साथ ही भारतीय बाजार में खराब माल आने के मुद्दे पर भी बात की है। गौतलब करने वाली बात यह है कि चीन और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। चीनी मीडिया लगातार भारत के खिलाफ बाते बनाने में जुटी हुई है। ऐसे में बुधवार को भी चीनी मीडिया की तरफ से कहा गया है कि भारत से निपटने के लिए चीन पूरी तरह से तैयार है।

Related posts

युवक का कटा चालान तो याद आए भगवान, जाने क्या है पूरा मामला

Saurabh

महाराष्ट्रः नितिन गडकरी की तबीयत खराब, स्टेज पर ही बेहोश हो गए मंत्री

mahesh yadav

‘गृहणियों की सैलरी’ पर कंगना रनौत का कमल हासन को जवाब, कहा- हर चीज व्यापार नहीं

Shagun Kochhar