देश

कश्मीर हिंसा में पीड़ित परिवारों को मुफ्ती सरकार देगी मुआवजा

Mehbooba Mufti कश्मीर हिंसा में पीड़ित परिवारों को मुफ्ती सरकार देगी मुआवजा

जम्मू। जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने पिछले साल से लगातार चली आ रही घाटी में अशांति और हंगामे के चलते जान गंवाने वाले लोगों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी। महबूबा ने विधानसभा में इसका ऐलान करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों को अत्यधिक बल का प्रयोग करने का दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा।

Mahbooba 1 कश्मीर हिंसा में पीड़ित परिवारों को मुफ्ती सरकार देगी मुआवजा

गौरतलब है कि आठ जुलाई 2016 को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद से घाटी में हिंसा व्याप्त है। इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों की पैलेट गनों से दृष्टि गंवा चुके लोगों के लिए सरकारी नौकरियां देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि घाटी में हिंसा के दौरान कॉलेज लेक्चरर और एटीएम सुरक्षाकर्मी की मौत की जांच की जाएगी और यदि इसमें सुरक्षाबलों की मौजूदगी का पता चला तो उन्हें दंड़ित किया जाएगा।

गौरतलब है कि श्रीनगर में एटीएम सुरक्षाकर्मी की हत्या और पुलवामा जिले में लेक्चरर की मौत के लिए सुरक्षाबलों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Related posts

मां के बाद पीएम मोदी के फैसले से खुश है जसोदाबेन

shipra saxena

राकेश टिकैत ने की मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, कहा- पैसे से नहीं होगा समझौता, मंत्री का बेटा नेपाल भाग सकता है।

Saurabh

आईएनएक्स मामले में पी. चिदंबरम की जमानत पर फैसला सुरक्षित

Trinath Mishra