featured देश यूपी

राकेश टिकैत ने की मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, कहा- पैसे से नहीं होगा समझौता, मंत्री का बेटा नेपाल भाग सकता है।

1624723996 राकेश टिकैत ने की मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, कहा- पैसे से नहीं होगा समझौता, मंत्री का बेटा नेपाल भाग सकता है।

‘पैसे से नहीं होगा समझौता, मंत्री का बेटा नेपाल भाग सकता है’

लखीमपुर हिंसा मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी सिर्फ मुआवजा ट्रांसफर हुआ है। गिरफ्तारी के लिए उन्होंने 7 दिन का वक्त मांगा है। मंत्री को बर्खास्त किया जाए और मंत्री के आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री पैसे पर समझौता करना चाहते हैं लेकिन पैसे पर समझौता नहीं किया जाएगा।

मृतक किसान लवप्रीत के घर जाएंगे राहुल-प्रियंका

लखीमपुर पहुंचने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मृतक किसान लवप्रीत के घर जाएंगे। वहीं राहुल और प्रियंका पलिया के रास्ते पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएंगे। यहां पहुंचकर दोनों नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

अखिलेश यादव ने की मृतक किसानों के परिजनों से बात

लखीमपुर हिंसा मामले में सियासत तेज, मृतक किसानों के परिजनों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन पर बात की। लवप्रीत, नक्षत्र सिंह के परिवार से अखिलेश ने बात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों की मदद करेगी।

लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से निकले राहुल गांधी

राहुल गांधी लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से निकल चुके हैं। राहुल गांधी के साथ पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मौजूद हैं। काफी देर तक लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रशासन के साथ जदोजहद के बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से निकल चुके हैं।

लखनऊ एयरपोर्ट पर बैठे राहुल गांधी

लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी को उनकी गाड़ी में जाने की उत्तर प्रदेश सरकार ने परमिशन नहीं दी। इसके चलते राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर बैठ गए हैं। राहुल गांधी अपनी गाड़ी से जाने की ज़िद पर अड़े हुए हैं।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे की हो सकती है गिरफ्तारी- सूत्र

सूत्रों के हवाले से लखीमपुर हिंसा मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे की लखीमपुर हिंसा मामले में गिरफ्तारी हो सकती है।  प्रशासन के दबाव के बाद कार्रवाई हो सकती है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी को रिहा किया 

लखीमपुर हिंसा मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी रिहा कर दिया है। दो दिन से कैद प्रियंका गांधी वाड्रा को रिहा किया गया है। विपक्ष के लगातार दबाव बनाने से उत्तरप्रदेश सरकार बैकफुट पर आई।

सभी राजनीतिक दलों को लखीमपुर जाने की इजाजत

लखीमपुर जाने के लिए राहुल गांधी लखनऊ पहुंच चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी राजनीतिक दलों को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है। राहुल गंधी आज लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं।

Related posts

Har Ghar Tiranga: सीएम शिवराज ने जुमेराती डाकघर पर फहराया तिरंगा

Nitin Gupta

अलविदा 2017: महिला टीम ने रचा इतिहास, हारकर भी जीता दिल

Breaking News

जम्मू कश्मीर:सोपोर में मारे गए दो आतंकवादी में से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा कमांडर के रूप में हुई

rituraj