Breaking News featured देश

मां के बाद पीएम मोदी के फैसले से खुश है जसोदाबेन

jashodaben मां के बाद पीएम मोदी के फैसले से खुश है जसोदाबेन

कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का आज 41वां दिन है। संसद का शीतकालीन सत्र पहले ही विपक्ष के हंगामें के चलते भेट चढ़ गया लेकिन संसद सत्र खत्म होने के बाद भी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं अब पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने पहली बार एक बड़ा बयान देते हुए अपने पति के फैसले पर मोहर लगा दी है।

jashodaben

हमेशा से ही साधारण जीवन बिताने वाली जयोदाबेन कल गुजरात के राठौर समाज में युवक-युवती सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कोटा पहुंची थी जहां पर मीडिया के सामने उन्होंने अपने पति के फैसले का समर्थन किया। जयोदाबेन ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश में कालाधन और भ्रष्टाचार दोनों पर लगाम लगेगी। यह एक बड़ा कदम है जिससे विदेशों में पड़े कालाधन वापस लाया जा सकेगा।

इसके साथ ही मोदी नीत सरकार के प्रदर्शन के बारे में जवाब देते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के अब तक के फैसले की सराहना की और आशा जताई कि ये राष्ट्र की प्रगति, विकास और लोगों के कल्याण के लिए कामना करना जारी रखेगी।

पीएम मोदी से अलग होने के बाद जसोदाबेन ने धोलका से अपनी पढ़ाई पूरी की और सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी की। साल 2009-10 में वो सेवानिवृत्त हो गई और अब वो अपना सारा ध्यान भगवान की भक्ति में गुजारती है। पेंशन में जिंदगी गुजार रही जसोदाबेन ने कभी भी अपनी शादी को लेकर कोई मलाल व्यक्त नहीं किया। उनके परिवार वालों का कहना है जब कभी कोई उनके बारे में कहता है तो वो उसे चुप करा देती है।

बता दें कि नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी 15 नवंबर को बैंक में नोट बदलने के लिए पहुंची थी और सारे निर्धारित नियमों का बखूबी पालन करते हुए उन्होंने फॉर्म भरा और अपने पैसे को बदलवाया।

Related posts

आईसीएआई ने सर्कुलर जारी कर नोटबंदी के खिलाफ ना बोलने की दी सलाह

Rahul srivastava

सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी, जाने फिनटेक फेस्टिवल में क्या बोले

Rani Naqvi

दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

Rani Naqvi