featured मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, 50% बच्चों के साथ लगेंगी कक्षाएं, सीएम शिवराज ने लिया फैसला

school reopen in rajasthan 1609869333 मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, 50% बच्चों के साथ लगेंगी कक्षाएं, सीएम शिवराज ने लिया फैसला

मध्य प्रदेश में भी दूसरे राज्यों की तर्ज पर मंगलवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंधन में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर स्कूल खोलने के निर्णय लिया।

UP News: यूपी में कल से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, सिर्फ 3 घंटे लगेंगी क्लास,  इन बातों का रखना होगा ध्यान | Zee Business Hindi

मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल, 50% बच्चों के साथ लगेंगी कक्षाएं

मध्य प्रदेश में भी दूसरे राज्यों की तर्ज पर मंगलवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंधन में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर स्कूल खोलने के निर्णय लिया है। प्रदेश में कल यानी 1 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे। यहीं कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी।

12 मार्च तक चलेगी 12वीं की परीक्षाएं

आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं शिक्ष विभाग की ओर से एमपी बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया है। सरकार उसे ऑफलाइन मोड में समय पर कराने के प्रयास में हैं। 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। पहली बार पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगा। छात्रों को सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचना होगा। एमपी में पहली बार एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जा रही है। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।

31 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद करने के थे आदेश

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने 31 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिए थे। मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने वाली है। 29 जनवरी को सीएम शिवराज ने कोरोना समीक्षा की पिछली बैठक में अन्य राज्यों की स्थिति को देखकर एक्सपर्ट से सलाह लेकर स्कूल खोलने का फैसला लेने के निर्देश दिए थे। वहीं मध्य प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में कल से स्कूल खुल रहे हैं। फरवरी में फिर से स्कूल और कॉलेजों को खोलने का कई राज्यों की सरकारों ने निर्णय लिया है। इन राज्यों में राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल शामिल हैं। हालांकि अभी सभी राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला नहीं लिया गया है। वहीं दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी आने वाले दिनों में स्कूल खुल सकते हैं।

Related posts

कोरोना अपडेट: देश में तेजी से बढ़ रहे केस, 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए मामले

Saurabh

5 राज्यों में टल सकते हैं विधानसभा चुनाव, कल चुनाव आयोग की मीटिंग में होगी हालातों पर चर्चा

Saurabh

लाल सिंह ने दी पत्रकारों को चेतावनी

Breaking News