featured मध्यप्रदेश राज्य

मप्रः निशुल्क होगा खेत की मिट्टी और बीज का परीक्षण- कृषि विकास मंत्री

किसानो को मिलेगी फ्री मिट्टी परीक्षण की सुविधा सचिन यादव मप्रः निशुल्क होगा खेत की मिट्टी और बीज का परीक्षण- कृषि विकास मंत्री

मध्य प्रदेशः किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में किसानों के खेतों की मिट्टी और बीजों के परीक्षण का कार्य अब निशुल्क होगा। इस संबंध में आज विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। मंत्री यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से किये वादों को समय-सीमा में पूरा किया जाएगा।

 

किसानो को मिलेगी फ्री मिट्टी परीक्षण की सुविधा सचिन यादव मप्रः निशुल्क होगा खेत की मिट्टी और बीज का परीक्षण- कृषि विकास मंत्री
मप्रः निशुल्क होगा खेत की मिट्टी और बीज का परीक्षण- कृषि विकास मंत्री

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की विकास कार्यों की समीक्षा

आपको बता दें कि किसान-कल्याण मंत्री सचिन यादव यादव ने बताया कि प्रदेश में सात राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशालाएं- ग्वालियर, उज्जैन, इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सागर और होशंगाबाद में संचालित हैं। इन प्रयोगशालाओं में किसान स्वयं के द्वारा तैयार किये गये बीज के नमूनों की जांच करवा सकेंगें। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में बीज के नमूनों की शुद्धता, अंकुरण, नमी के परीक्षण के बाद शुद्धता की रिपोर्ट तैयार कर किसानों को निशुल्क दी जायेगी।

मालूम हो कि किसान कल्याण मंत्री सचिन यादव ने बताया कि अब तक प्रदेश में मिट्टी नमूनों के परीक्षण के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों से अब कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। पहले प्रति मिट्टी नमूने की जांच पर विश्लेषण शुल्क 33 रूपये और सामान्य किसान से विश्लेषण शुल्क 45 रूपये लिया जाता था।

किसान-कल्याण मंत्री  ने बताया कि प्रदेश में 50 विभागीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं संचालित हो रही हैं। इन प्रयोगशालाओं में किसानों को परीक्षण की सुविधायें दी जा रही हैं। प्रमुख सचिव किसान-कल्याण डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि प्रयोगशालाओं और संबंधित अधिकारियों को निशुल्क बीज एवं मिट्टी के निशुल्क परीक्षण किये जाने के निर्देश दिये जा रहे हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़ के सीएम के पिता हुए गिरफ्तार, दिया था विवादित बयान

Nitin Gupta

होटल संचालक पर बदमाशों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग, आज डीएम से मिले पीड़ित के परिजन

Aman Sharma

National Herald Case: सोनिया गांधी से 25 जुलाई को दुबारा ईडी करेगा पूछताछ, समन जारी

Rahul