Breaking News featured भारत खबर विशेष राजस्थान

होटल संचालक पर बदमाशों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग, आज डीएम से मिले पीड़ित के परिजन

d719218d 22c7 4c0d 96c1 f671e28b25d3 होटल संचालक पर बदमाशों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग, आज डीएम से मिले पीड़ित के परिजन

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर। राजस्थान राज्य में आए दिन कहीं न कहीं से बदमाशों से जुड़ी खबरें सुनने को मिल ही जाती है। बदमाशों के बढ़ते हौसले को देखते हुए लगता है कि मानों जैसे उनमें पुलिस का खौफ अब बिल्कुल खत्म हो चुका हो। ऐसा ही एक मामला धौलपुर शहर के बाड़ी रोड पर स्थित आशीर्वाद होटल पर शुक्रवार की दोपहर हुई फायरिंग की घटना में होटल संचालक रजत गर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका उपचार जयपुर में चल रहा है। घटना के दो दिन बाद भी पुलिस आरोपी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है,
ऐसे में पीड़ित परिजनों ने अग्रवाल समाज के लोगों के साथ आज जिला कलेक्टर राकेश जयसवाल से आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा जाप्ता उपलब्ध कराने की मांग की।

ये है पूरा मामला-

बता दें कि धौलपुर शहर के बाड़ी रोड पर स्थित आशीर्वाद होटल पर शुक्रवार की दोपहर हुई फायरिंग की घटना में होटल संचालक रजत गर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका उपचार जयपुर में चल रहा है। पीड़ित परिजनों ने कलेक्टर को बताया कि पूर्व में भी उनका बहनोई जिससे उनकी बहन के तलाक का केस चल रहा है। उसने होटल पर आकर झगड़ा किया था और फायरिंग की थी। जिसका मामला भी पुलिस में विचाराधीन है, लेकिन पुलिस इस मामले में भी अभी कोई प्रगति नहीं कर पाई है। दूसरी ओर रजत का जीजा अब बदमाशों को भेजकर उन्हें जान से मारना चाहता है। इसी के चलते शुक्रवार को रजत पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह गोली लगने से घायल है। फिर से जीजा की धमकियां मिल रही है पुलिस अभी तक आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

कलेक्टर ने पीड़ितों को दिया आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन-

ऐसे में उन्हें सुरक्षा जाब्ता उपलब्ध कराए जाए साथ में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। कलेक्टर राकेश जयसवाल द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर सुरक्षा जाब्ता उपलब्ध कराने के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।

Related posts

Birthday Special: Kiss Scene ने करिश्मा को रातों रात बनाया फेमस, निजी जिंदगी रही रोमांचक

mohini kushwaha

उरी सेक्टर में मारा गया 1 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma

उत्तर प्रदेशः दो पक्षों में जमीन को लेकर हुआ विवाद, दर्जन भर से अधिक लोग घायल

mahesh yadav