featured मध्यप्रदेश

MP: 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे 6 नेशनल पार्क, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

tiger 2 MP: 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे 6 नेशनल पार्क, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

 

मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं । टूरिस्ट बाघ, तेंदुए समेत अन्य जानवरों का करीब से दीदार कर सकेंगे।

यह भी पढ़े

 

उत्तराखंड : लगातार बारिश होने से सड़क पर आया मलबा, बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे, सैकड़ों वाहन फंसे

इसके लिए 29 अगस्त यानि आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है । एमपी टूरिज्म की साइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

 

International Tiger Day 2020: बाघों को बचाने की एक मुहिम, जानें दुनिया में कितने बचे है बाघ

प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं। इनमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क शामिल हैं। बारिश के दिनों में इन पार्कों के कोर एरिया में टूरिस्टों की एंट्री 1 जुलाई को बंद कर दी जाती है। इस कारण टूरिस्ट कोर एरिया की बजाय बफर जोन में घूम रहे हैं। हालांकि, उनकी संख्या में 75% तक कमी आ गई है, क्योंकि कोर एरिया में जानवरों की चहल-कदमी ज्यादा होती है। 30 सितंबर तक कोर एरिया बंद रखे जाएंगे। बारिश का दौर थमने के बाद 1 अक्टूबर से कोर एरिया खुल जाएंगे।

Corbett Tiger.jpg 2 MP: 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे 6 नेशनल पार्क, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

 

बुकिंग की टाइमिंग

29 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी। सुबह 11 बजे से बुकिंग ऑनलाइन तरीके से कराई जा सकती है। 29 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 से 15 अक्टूबर के लिए बुकिंग होगी। 3 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अगले 120 दिनों के लिए बुकिंग होगी।

tiger 2 MP: 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे 6 नेशनल पार्क, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

यदि आप बुकिंग कैंसिल करना चाहते हैं तो एक दिन पहले शाम 5 बजे तक उसे कैंसिल कर सकते हैं। यदि सफारी के लिए पिपरिया गेट पर पंजीकृत वाहन उपलब्ध नहीं है तो पार्क प्रबंधन सामान्य बफर दरों पर प्राइवेट वाहन को भी अनुमति दे सकता है। परमिट बुकिंग, कैंसिल आदि के लिए जानकारी लेना है तो एमपी ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर 0755-6720200 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, ईमेल आईडी forest@mponline.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।

tiger 1 MP: 1 अक्टूबर से खुलने जा रहे 6 नेशनल पार्क, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

www.mponline.gov.in पोर्टल सर्च करने पर ‘राष्ट्रीय उद्यान’ सिंबॉल पर क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी। इसमें दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है।

Related posts

कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन की होगी बिग-बॉस में एंट्री

mohini kushwaha

तांत्रिक ने 32 वर्षीय विवाहित महिला के साथ बलात्कार किया

Trinath Mishra

जल संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने वेतन को लेकर, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Kalpana Chauhan