featured उत्तराखंड

उत्तराखंड : लगातार बारिश होने से सड़क पर आया मलबा, बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे, सैकड़ों वाहन फंसे

Landslide उत्तराखंड : लगातार बारिश होने से सड़क पर आया मलबा, बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे, सैकड़ों वाहन फंसे

 

उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है । मिली जानकारी के रविवार देर रात मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे यमुना पुल के पास बंद हो गया।

यह भी पढ़े

 

जयपुर : 5 साल तक डरा-धमकाकर पड़ोसी नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, 60 हजार रुपए भी हड़पे

हाईवे पर आवाजाही बंद होने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए। जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बदरीनाथ हाईवे भी लामबगड़ के पास खचड़ा नाला उफान पर होने से बंद हो गया है। बदरीनाथ धाम जाने वाले वाहनों को पांडुकेश्वर में ही रोका गया है। धाम से आने वाले सभी वाहन लामबगड़ में हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

 

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने से यातायात बंद

वहीं नरेंद्रनगर बाईपास के समीप मलबा गिरने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे सोमवार को 12 घंटे बंद रहा। हाईवे बंद होने से कई लोग वाहनों में ही फंसे रहे। प्रशासन ने इस बीच छोटे वाहनों का आवागमन पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सड़क के रास्ते से किया। सोमवार अपराह्न तीन बजे हाईवे खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

rain flood landslide 1621501928 उत्तराखंड : लगातार बारिश होने से सड़क पर आया मलबा, बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे, सैकड़ों वाहन फंसे

नरेंद्रनगर में बाईपास के समीप चट्टान से हो रहा भूस्खलन ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के लिए नासूर बनता जा रहा है। बारिश होते ही चट्टान से भूस्खलन हो रहा है। बार-बार मलबा गिर रहा है। रविवार रात हुई बारिश से सोमवार सुबह करीब तीन बजे हाईवे पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया।

Related posts

मुंबई में कोरोना का कहर, 16,420 नए मरीज आए सामने, 7 लोगों की मौत

Rahul

टी-20 विश्व कप के संग्राम का आज मिलेगा नया विश्व चैंपियन, जानें पूरी अपडेट

Rahul

किसान आंदोलन पर कनाडाई पीएम की टिप्पणी को विदेश मंत्रालय ने बताया गैर जरूरी, पहले बीजेपी के इस नेता ने भी किए थे सवाल खड़े

Trinath Mishra