featured Breaking News दुनिया

अफगानिस्तान में सेना कैंप पर तालिबानी हमला, 50 से ज्यादा सैनिकों की मौत

taliban अफगानिस्तान में सेना कैंप पर तालिबानी हमला, 50 से ज्यादा सैनिकों की मौत

काबुल। पूरे विश्व में आतंक का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक आतंकी कभी किसी शहर तो कभी किसी जगह को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में उत्तरी अफगानिस्तान में देर रात एक सैन्य ठिकाने पर हुए हमले में 50 से ज्यादा तालिबानी सैनिकों की मौत हो गई है।

taliban अफगानिस्तान में सेना कैंप पर तालिबानी हमला, 50 से ज्यादा सैनिकों की मौत

बताया जा रहा है कि ये एक आतंकी हमला था और सेना के कैंप पर हमला करने के लिए आतंकी सेना की पोशाक पहनकर आए थे। इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका की ओर से कहा गया है कि हमले में एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे जवानों पर और अफगान सेना की 209 कोर के खाना खाने वाली जगह को निशाना बनाया गया है।

वहीं, इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय मीडिया को अफगानी अधिकारियों ने बताया कि ये एक आत्मघाती हमला था। इस हमले में एक आत्मघाती सहित 5 हमलावरों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों का ये भी कहना है कि लड़ाके अफगानी आर्मी की यूनिफॉर्म में थे। उन्होंने मजार-ए-शरीफ के आर्मी कैंप पर हमला बोल दिया, जब तक सेना बल कुछ समझ पाती हमलावर अपना काम कर चुके थे।

हमले के संबंध में डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर आर्मी कैंप के बहुत नजदीक पहुंच गये। एक आत्मघाती हमलावर के गोली लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ। उन्होंने ये भी बताया कि सेना के हमलावर को जिंदा पकड़ा है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी मरने वालों की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है। सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

Related posts

हरियाणा के मिर्चपुर कांड को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,20 दोषियों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा

rituraj

8 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

दिल्ली: बाल कटाने को लेकर हुआ विवाद, नाबालिग ने चाचा और उनकी बेटी पर की फायरिंग, घायल

Rahul